फोटो गैलरी

Hindi News पूर्वी व पश्चिमी तट परबनेंगे दो अंतरराष्ट्रीय शिपयार्ड

पूर्वी व पश्चिमी तट परबनेंगे दो अंतरराष्ट्रीय शिपयार्ड

देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर अंतरराष्ट्रीय आकार के एक शिपयार्ड स्थापित करने के वास्ते उपयुक्त स्थान चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोत परिवहन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री टीआर बालू ने...

 पूर्वी व पश्चिमी तट परबनेंगे दो अंतरराष्ट्रीय शिपयार्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर अंतरराष्ट्रीय आकार के एक शिपयार्ड स्थापित करने के वास्ते उपयुक्त स्थान चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोत परिवहन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री टीआर बालू ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि प्रस्तावित शिपयार्डो के बारे में छह रायों ने प्रस्तावित स्थल भी सुझाए हैं। इनमें से केवल आंधप्रदेश ने शिपयार्ड के लिए निशुल्क भूमि देने के लिए भूमि की पहचान की है। उन्होंने बताया कि ऐसे शिपयार्ड के लिए एक से डेढ़ हजार एकड़ न्यूनतम भूमि की आवश्यकता होगी। बालू ने एक अन्य सवाल के जबाब में बताया कि देश के 12 बड़े बंदरगाहों का आधुनिकीकरण के लिए चयन किया गया है। ये हैं- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट, पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट, चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट, एन्नोर पोर्ट ट्रस्ट, तूतीकोरिन पोर्ट ट्रस्ट, कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट, न्यू मंगलूर पोर्ट ट्रस्ट, मोरमुगाव पोर्ट ट्रस्ट, जवाहर लाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट और कांडला पोर्ट ट्रस्ट। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बंदरगाह के लिए बीस वर्ष की व्यापार योजना तैयार करने के लिए सलाहकारों का चयन भी कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें