फोटो गैलरी

Hindi News सरबजीत की फांसी 30 अप्रैल तक टली

सरबजीत की फांसी 30 अप्रैल तक टली

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत की फांसी 30 अप्रैल तक टल गई है। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की है। मुखर्जी ने बताया कि पाकिस्तान स्थित भारतीय...

 सरबजीत की फांसी 30 अप्रैल तक टली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत की फांसी 30 अप्रैल तक टल गई है। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की है। मुखर्जी ने बताया कि पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से सूचना मिली है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सरबजीत सिंह की सजा फिलहाल टाल दी है। प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सरबजीत को बचाने में भारत को आशिंक सफलता मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार उसे बचाने के लिए प्रयास जारी रखेगी। सरबजीत की बहन और अन्य परिजनों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात कर उसकी जान बचाने की गुहार लगाई थी। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मंगलवार को राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को नीजि पत्र लिखकर सरबजीत की माफी की गुहार लगाई थी और पाकिस्तान आने की इजाजत भी मांगी थी। राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के द्वारा सरबजीत की माफी की अपील खारिज होने के बाद सरबजीत की फांसी का वारंट जारी कर दिया गया था। जिसके बाद उसकी फांसी का तारीख 1 अप्रैल मुकर्रर की गई थी। गौरतलब है कि भारत सरकार ने मंगलवार को पाक सरकार से मानवता के आधार पर सरबजीत को माफ करने की औपचारिक अपील की थी। सरबजीत को फांसी की सजा 10 में दो बम विस्फोट करवाने का आरोप है, जिसमें 14 लोग मारे गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें