फोटो गैलरी

Hindi News इस बार फीकी रहेगी एचइसी कर्मियों की होली

इस बार फीकी रहेगी एचइसी कर्मियों की होली

एचइसी के कर्मचारियों का पे रिवीजन नहीं होने और होली के पूर्व एक्सग्रेसिया का भुगतान नहीं होने से उनमें होली का उल्लास नहीं दिख रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि पे रिवीजन नहीं होने से उनके समक्ष...

 इस बार फीकी रहेगी एचइसी कर्मियों की होली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एचइसी के कर्मचारियों का पे रिवीजन नहीं होने और होली के पूर्व एक्सग्रेसिया का भुगतान नहीं होने से उनमें होली का उल्लास नहीं दिख रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि पे रिवीजन नहीं होने से उनके समक्ष परेशानी बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रबंधन इसका निदान नहीं कर रहा है। कर्मचारियों ने होली के पूर्व एक्सग्रेसिया के रूप में 5000 रुपये भुगतान की मांग की थी, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कर्मचारियों का कहना है कि वह 12 वर्ष पुराने वेतन पर काम कर रहे हैं। बैंक से लोन लेकर एलटीएल पर क्वार्टर लिया है। बैंक का कर्जा चुकाने में ही बड़ी राशि खर्च हो रही है। ऐसी स्थिति में पर्व-त्योहार हमेशा की तरह फीकी रहेगी। पे रिवीजन के लिए आंदोलन शुरू करने का यूनियनों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर यूनियनें भी सक्रिय हो गयी हैं। 24 मार्च को मुख्यालय के समक्ष सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें प्लांट के अंदर आंदोलन ले जाने की घोषणा की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें