फोटो गैलरी

Hindi News केन्द्र व्यवस्थापक को नकलचियों ने पीटकर मार डाला

केन्द्र व्यवस्थापक को नकलचियों ने पीटकर मार डाला

बिजनौर जिले में नकल न कर पाने से बौखलाए परीक्षार्थियों के एक गिरोह ने एक केन्द्र व्यवस्थापक को पीट-पीट कर मार डाला। इस मामले में मुख्यमंत्री मायावती ने कठोर रुख अपनाते हुए हमलावरों के खिलाफ रासुका के...

 केन्द्र व्यवस्थापक को नकलचियों ने पीटकर मार डाला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजनौर जिले में नकल न कर पाने से बौखलाए परीक्षार्थियों के एक गिरोह ने एक केन्द्र व्यवस्थापक को पीट-पीट कर मार डाला। इस मामले में मुख्यमंत्री मायावती ने कठोर रुख अपनाते हुए हमलावरों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मृतक शिक्षक के परिवारजनों को दो लाख रुपए की मदद दी है। शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने कहा है कि बिजनौर में केन्द्र बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच कराई जाएगी। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आेम प्रकाश शर्मा ने कहा है कि केन्द्र निर्धारण के नाम पर जो बेईमानी हुई है, केन्द्र व्यवस्थापक की हत्या उसी का परिणाम है। इस मामले पर हत्या के आरोपित छात्र गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।ड्ढr बिजनौर के गुरुनानक इन्टर कॉलेज शेखपुर चौहड़ में बुधवार को शाम की पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद केन्द्र व्यवस्थापक राम कुमार सिंह कॉपियों का बंडल बंधवा रहे थे। तभी परीक्षार्थियों के एक गिरोह ने उन पर लाठी-डंडों और सरिया से हमला किया गया। कुछ अभिभावक और बच्चे केन्द्र में उन शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का दबाव बना रहे थे, जो संबंधित विषय के शिक्षक हैं। उन्हें घायल अवस्था में मेरठ ले जाया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। मेरठ मेडिकल कॉलेज मंे गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम किया गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें घटना से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान शिक्षकों पर हमले की हर घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर, शिक्षक संघ के अध्यक्ष आेम प्रकाश शर्मा ने माँग की है कि मृतक शिक्षक के परिजनों को उसकी शेष नौकरी के वेतन का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही उसके परिवार को पेंशन दी जाए। शर्मा ने कहा कि बिजनौर मंे केन्द्र निर्धारण के नाम पर करोड़ों का लेन-देन हुआ है। जिस केन्द्र पर शिक्षक पर हमला हुआ वह गंगा तट के पास बना है और आने-जाने की सुविधा भी कम है। उन्होंने कहा कि इसकी जाँच के लिए गठित होने वाली समिति में शिक्षकों के प्रतिनिधि को रखा जाए जो सारे तथ्यों के बारे में बता सके। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इस मामले की जाँच कराई जाएगी और यदि दोषी पाया गया तो उसे दंडित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें