फोटो गैलरी

Hindi News धोनी और हरभजन पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट

धोनी और हरभजन पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 मार्च से चेन्नई में होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में खेल सकेंगे। हरभजन और धोनी को शुक्रवार को राष्ट्रीय...

 धोनी और हरभजन पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 मार्च से चेन्नई में होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में खेल सकेंगे। हरभजन और धोनी को शुक्रवार को राष्ट्रीय क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में हुए फिटनेस टेस्ट में पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया। धोनी को अंगुली में चोट के अलावा पीठ में भी तकलीफ थी। अंगुली में चोट उन्हें आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रंखला के दूसरे फाइनल के दौरान लगी थी। दूसरी आेर हरभजन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव था। बेंगलूर में पिछली रात से ही हो रही बारिश के कारण लग रहा था कि दोनों खिलाड़ियों का आउटडोर फिटनेस टेस्ट नहीं हो सकेगा। लेकिन इंडोर और आउटडोर दोनों फिटनेस टेस्ट के बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया गया। धोनी सुबह एनसीए पहुंचे और घंटा भर बाद ही वहां से रवाना हो गए। लेकिन हरभजन को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और एनसीए दोनों में विभिन्न शारीरिक प्रशिक्षणों से गुजरते देखा गया। हरभजन एन सी ए के फिजिकल ट्रेनर पॉल चैपमैन की निगरानी में वर्जिश करते और दौड़ते देखे गए। उन्होंने गुरूवार को जालंधर में कहा था कि वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। इस बीच मध्यम तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह का भी फिटनेस टेस्ट किया गया। धोनी और हरभजन दोनों को ही चोटों के बावजूद शुरुआती दो टेस्टों के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। दिनेश कार्तिक को धोनी और पीयूष चावला को हरभजन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इससे पहले हरभजन को 16 मार्च को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था मगर वह उस दिन नहीं आए थे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट तीन अप्रैल से अहमदाबाद में और तीसरा 11 अप्रैल से कानपुर में खेला जाएगा।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें