फोटो गैलरी

Hindi News गिलानी लेंगे पाक प्रधानमंत्री पद की शपथ

गिलानी लेंगे पाक प्रधानमंत्री पद की शपथ

पाकिस्तान के 20वें प्रधानमंत्री के रूप में मखदूम युसूफ रज़्ाा गिलानी मंगलवार को शपथ लेंगे।ड्ढr पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि गिलानी को राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पद और...

 गिलानी लेंगे पाक प्रधानमंत्री पद की शपथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के 20वें प्रधानमंत्री के रूप में मखदूम युसूफ रज़्ाा गिलानी मंगलवार को शपथ लेंगे।ड्ढr पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि गिलानी को राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति मुशर्रफ ने नेशनल असेम्बली के निचले सदन की बैठक सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम 4 बजे बुलाई है जिससे सदन अपना नया नेता चुन सके। सोमवार को प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और उसके गठबंधन के नेता गिलानी का चुना जाना तय है। शनिवार रात को पीपीपी ने गिलानी को देश की नई गठबंधन सरकार का अध्यक्ष नामांकित किया था। मुल्तान में राजनीतिक रसूख रखने वाले परिवार के एक सदस्य गिलानी ने राजनीति में कैरियर की शुरुआत 1में की थी। उस समय उनके पिता और अलग पाकिस्तान राष्ट्र के लिए अभियान चलाने वाले प्रमुख नेता मखदूम अल्मदर हुसैन गिलानी का देहांत हो गया था। पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने वाले 58 वर्षीय गिलानी को नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष पद के तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। मुशर्रफ के सैनिक शासन संभालने के दो साल बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के सबसे भरोसेमंद अनुयायियों में गिलानी की गिनती होती रही है। वह बेनजीर के पति आसिफ अली जरदारी के भी खास विश्वासपात्र माने जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें