फोटो गैलरी

Hindi News ओलंपिक बहिष्कार पर विचार संभव : ईयू

ओलंपिक बहिष्कार पर विचार संभव : ईयू

चीन अगर जल्द ही में तिब्बत में अपनी कार्रवाई की समीक्षा नहीं करता है तो यूरोपीय संघ बीजिंग आेलंपिक खेलों के बहिष्कार पर विचार कर सकता है। यूरोपीय संसद के अध्यक्ष हैंस गर्ट पोट्रिंग ने एक जर्मन अखबार...

 ओलंपिक बहिष्कार पर विचार संभव : ईयू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन अगर जल्द ही में तिब्बत में अपनी कार्रवाई की समीक्षा नहीं करता है तो यूरोपीय संघ बीजिंग आेलंपिक खेलों के बहिष्कार पर विचार कर सकता है। यूरोपीय संसद के अध्यक्ष हैंस गर्ट पोट्रिंग ने एक जर्मन अखबार ‘बिल्ड’ को दिए साक्षात्कार में कहा है कि बीजिंग को दलाई लामा के साथ बातचीत का निर्णय तुरंत लेना चाहिए। यदि मतभेदों को सुलझाने के लिए कोई प्रयास नहीं हुए तो बहिष्कार का निर्णय जायज है। हम चाहते हैं कि ओलंपिक सफल हों, लेकिन तिब्बतियों के सांस्कृतिक विनाश की कीमत पर नहीं। हम बहिष्कार की संभावनाओं से इनकार नहीं कर सकते। यूरोपीय संसद में कंजरवेटिव ईसाई गुट के सदस्य पोट्रिंग ने कहा कि संसद बुधवार को तिब्बत की स्थिति पर विचार करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें