फोटो गैलरी

Hindi News सचिन की बल्लेबाजी देखता हूं बस : धोनी

सचिन की बल्लेबाजी देखता हूं बस : धोनी

भारत की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी बेबाकी से स्वीकार किया कि वह क्रिकेट मैच देखने के ज्यादा शौकीन नहीं हैं। लेकिन जब सचिन तेंदुलकर मैदान में होते हैं तो वह जरूर मैच देखते हैं। धोनी...

 सचिन की बल्लेबाजी देखता हूं बस : धोनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी बेबाकी से स्वीकार किया कि वह क्रिकेट मैच देखने के ज्यादा शौकीन नहीं हैं। लेकिन जब सचिन तेंदुलकर मैदान में होते हैं तो वह जरूर मैच देखते हैं। धोनी ने कहा, ‘वास्तव में मैं क्रिकेट देखने का बहुत शौकीन नहीं हूं। यहां तक की मैंने दक्षिण अफ्रीका में ह्रुआ पिछला विश्व कप भी नहीं देखा था। मैं सिर्फ सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देखता था। मैं लगातार कुर्सी पर बैठकर मैच नहीं देख सकता।’ क्रिकेट की दुनिया में धमाका करने वाले 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने यह भी कहा कि वह क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं पढ़ते थे। खेलने के दौरान ही वह क्रिकेट के बारे में सीखते थे। उन्होंने कहा कि वह आंकड़ों के बारे में एकदम अनजान हैं। धोनी ने क्रिकइंफो से कहा, ‘अगर कोई मुझसे क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में सवाल पूछे तो उसे सही जवाब नहीं मिल सकता।’ धोनी मानते हैं कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले में संवाद स्थापित करने की क्षमता उनसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि वह दिग्गज लेग स्पिनर से कुछ चीजें सीख रहे हैं। धोनी ने कहा कि अनिल बेहतरीन शख्स हैं। वह आगे रहकर नेतृत्व करते हैं। जब वह मैदान में होते हैं तो हमेशा जीत हासिल करने का प्रयास करते हैं। यहां तक की विपक्षी टीम को केवल एक रन चाहिए और 55 गेंदें बची हों तो भी वह बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें