फोटो गैलरी

Hindi News हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी करने को उमड़ी भीड़

हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी करने को उमड़ी भीड़

पटना हाईकोट स्थित हजरत शहीद सैयद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के सालाना उर्स के मौके पर मंगलवार को उनके मजार पर चादरपोशी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना सिटी से लेकर दानापुर एवं आसपास के ग्रामीण...

 हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी करने को उमड़ी भीड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना हाईकोट स्थित हजरत शहीद सैयद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के सालाना उर्स के मौके पर मंगलवार को उनके मजार पर चादरपोशी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना सिटी से लेकर दानापुर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के दर्जनों मोहल्ले के लोग ढोल-बाजे, हाथी -घोड़ा व झण्डे के साथ बाबा के दरबार में पहुंचकर चादरें चढ़ाईं। इस मौके पर अकीदतमंदों ने मजार पर पहुंचकर फातेहा पढ़ा। मजार परिसर में देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जमा थी जिसमें सभी समुदायों के लोगों को देखा गया।ड्ढr ड्ढr वहीं स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने भी चादर चढ़ाकर बाबा का आर्शीवाद लिया। तीन दिवसीय उर्स के मौके पर गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चादरपोशी करने के लिए मजार पहुंचगे। गुरुवार की रात में ही शानदार कव्वली का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस कव्वाली प्रोग्राम में कोलकाता की कव्वाला सोमा रॉय तथा गया के कव्वाल बच्चा नसीम के बीच मुकाबला होगा। उर्स को लेकर परिसर में सैकड़ों दुकानें लगी हैं। सबसे ज्यादा भीड़ चादर, शीरनी, अगरबत्ती तथा खाने-पीने की दुकानों में मौजूद थी। यही नहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झुले भी लगाए गए हैं। उर्स के आयोजक व जदयू नेता कलीम इमाम ने बताया कि मंगलवार को अहले सुबह सबसे पहले बाबा के मजार को गुस्ल दिया गया। उसके बाद कुरआन खानी तथा मिलाद का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि देर रात तक बाबा के मजार पर लगभग पांच सौ चादरें चढ़ाई जा चुकी हैं।ड्ढr ड्ढr प्रशासन की आेर से बिजली, पानी , सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही उर्स में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं यूपी से आए बादशाह बाबा ने भाले तथा तलवार के जौहर भी दिखाए। जिसे देख लोग चकित रह गए। लोगों का कहना था कि वे कई वर्षों से यहां आ रहे हैं। उर्स के मौके पर आयोजित मेले में महिलाआें तथा बच्चों की भी भारी तादाद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें