फोटो गैलरी

Hindi News सीवान से रक्सौल जा रही बस पलटी, 3 मरे

सीवान से रक्सौल जा रही बस पलटी, 3 मरे

जिले के महम्मदपुर थाने के झझवां गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह सीवान से रक्सौल जा रही एक बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए। मृतकों...

 सीवान से रक्सौल जा रही बस पलटी, 3 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के महम्मदपुर थाने के झझवां गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह सीवान से रक्सौल जा रही एक बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए। मृतकों में महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव के बुटाई साह (35), सीवान जिले के तरवारा थाने के अफराद गांव के सुरेन्द्र सिंह (45) व एक अधेड़ व्यक्ित शामिल है जिसकी पहचान संवाद प्रेषण तक नहीं की जा सकी है।ड्ढr ड्ढr घायलों में महम्मदपुर थाने के सलेहपुर के वीरेन्द्र बैठा, बैकुंठपुर के करमुल्लाह अली, सिधवलिया के राधेश्याम, मंजू देवी, सुभाष कुमार, छोटे लाल प्रसाद सहित दर्जन भर यात्री शामिल हैं जिनकी चिकित्सा सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रही है। घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि बस सीवान से रक्सौल के लिए रवाना हुई थी कि सुबह करीब 8 बजे जब वह झझवां मोड़ के पास पहुंची तो चालक द्वारा संतुलन खो दिए जाने के कारण गड्ढे में पलट गई। बस में यात्रा कर रहे अधिकांश यात्री अपने से ही किसी तरह निकले लेकिन करीब डेढ़ दर्जन यात्री बस में ही फंस गए जो अपने से निकले में नाकाम थे। इन्हीं में से तीन की मौत हो गई। घटना के बाद से चालक फरार बताया गया है। थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बस को गड्ढे से निकलवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।ड्ढr ड्ढr वीडियोग्राफी टीम ने डीईआे आवास में की तोड़फोडड़्ढr छपरा (छ.सं.)। मनमाने परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियोजन की मांग पूरी नहीं होने से नाराज वीडियोग्राफी टीम के करीब दो दर्जन लोगों ने डीईआे आवास पर तोड़फोड़ की तथा गाली-गलौज करते हुए पदाधिकारी को विभिन्न प्रकार की धमकियां दी। यह घटना सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे तब हुई जब डीईआे जिला पदाधिकारी के पास वीडियोग्राफी टीम के मामले पर विचार-विमर्श के लिए गए थे। तोड़फोड़ में शामिल अधिकतर लोग नशे में धुत थे। डीईआे सेलेस्टीन हांसदा ने टूटी कुर्सी आदि दिखाते हुए बताया कि वीडियोग्राफी टीम के सदस्य इस लिए नाराज थे कि उनके मन के अनुसार परीक्षा केन्द्र का आवंटन नहीं किया गया था। इसकी शिकायत उन्होंने लिखित रूप से नगर थाने को भी दे दी है। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। मालूम हो कि आए दिन जिले में वीक्षक तथा वीडियोग्राफी टीम के सदस्य मनमाने परीक्षा केन्द्र पर अपनी डय़ूटी के लिए हर हथकंडे अपनाने तथा पदाधिकारियों व कर्मियों को धमकी देने से बाज नहीं आते हैं। वहीं इसके लिए राजनीतिक पैरवी कराने के कारण स्थित और खराब हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें