फोटो गैलरी

Hindi News अभी भी कर सकते हैं वापसी : भज्जी

अभी भी कर सकते हैं वापसी : भज्जी

हरभजन सिंह के चेहरे पर थकान बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी। चेन्नई की उमस भरी गर्मी के बावजूद वे काफी फ्रैश थे। हां, मैच में भारत के टॉस न जीतने से वे थोड़ा निराश जरूर दिखे लेकिन उन्हें अभी भी विश्वास है...

 अभी भी कर सकते हैं वापसी : भज्जी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हरभजन सिंह के चेहरे पर थकान बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी। चेन्नई की उमस भरी गर्मी के बावजूद वे काफी फ्रैश थे। हां, मैच में भारत के टॉस न जीतने से वे थोड़ा निराश जरूर दिखे लेकिन उन्हें अभी भी विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीका को 375 रन तक आउट कर हम उन पर दबाव बना सकते हैं। चेन्नई का विकेट तो पाटा है ही यहां की गर्मी तो सुपर पाटा है। यह कहना है हरभजन सिंह का। वे कहते हैं, विकेट में कोई जान नहीं है। यह टिपिकल चेन्नई विकेट है। ऊपर से गर्मी तो सुपर पाटा है। हां, कल अगर हम जल्दी-जल्दी दो विकेट निकाल सके तो उन पर दबाव डाल सकते हैं। अपनी गेंदबाजी के बारे में पूछने पर हरभजन ने कहा, मैंने ठीकठाक गेंदबाजी की। किसी भी टेस्ट का पहला दिन मुश्किल होता ही है। कल स्टोरी कुछ अलग होगी। पहले दिन विकेट के पैचों को देखकर विश्वास नहीं किया जा सकता। वैसे भी एक गेंदबाज के लिए इतनी गर्मी में लगातार शानदार गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। यही कारण है कि पहले सेशन में हमने काफी चौके खाए। हरभजन ने अपने दूसरे स्पैल में 16 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 55 रन दिए और मैकेंजी और कैलिस को अपना शिकार बनाया। वे कहते हैं, पहले दिन का पहला सेशन काफी महत्वपूर्ण होता है। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने डोमिनेट किया। हां, दूसरे और तीसरे सेशन में हम थोड़ा अच्छा खेले। फील्डिंग कुछ कमजोर थी लेकिन क्रिकेट में ऐसा हो जाता है। ऊपर से गर्मी की मार। हां, हम 30 रन के करीब रोक सकते तो स्कोर 4 पर 270 होता तो ज्यादा अच्छा लगता। मंगलवार को अपने टेस्ट करियर के 10 साल पूरे कर चुके हरभजन ने कहा, हम अभी भी वापसी कर सकते हैं। सिर्फ दो गेंद का खेल है। कल आते ही हम जल्दी-जल्दी विकेट निकाल सके तो उन पर दबाव बना सकते हैं। इस विकेट पर दूसरी पारी में खेलना उनके लिए आसान नहीं होगा। हां, जो भी विकेट मिले उस पर आपको अपना बेस्ट देना चाहिए। विकेट को लेकर शिकायत नहीं करनी चाहिए। क्या आपको नहीं लगता कि खिलाड़ी धीरे-धीरे आईपीएल के रंग में रंगने लगे हैं। हरभजन बोले, नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमारा पूरा फोकस टेस्ट पर है। आईपीएल में अभी काफी दिन हैं। चेन्नई में मैच देखने के लिए काफी कम संख्या में दर्शक पहुंचे, क्या आपको इस पर आश्चर्य नहीं हो रहा, भज्जी ने तपाक से जवाब दिया, यहां तो लोग सचिन को देखने आते हैं। हो सकता है कल हमारी बल्लेबाजी जल्दी आए और क्रिकेटप्रेमी अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें