फोटो गैलरी

Hindi News खाक होने से बचा बैंक आफ इंडिया

खाक होने से बचा बैंक आफ इंडिया

दमकुंआ थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर, मैला टंकी के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गयी। घटना की खबर पाते ही फायर आफिसर जी राम के नेतृत्व में वहां पहुंचे दमकलकर्मियों...

 खाक होने से बचा बैंक आफ इंडिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दमकुंआ थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर, मैला टंकी के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गयी। घटना की खबर पाते ही फायर आफिसर जी राम के नेतृत्व में वहां पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो दमकल गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, जिसके कारण आग काउंटर एवं स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सकी। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी अजय कुमार व कदमकुंआ की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना कि सूचना पाकर वहां पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस के सामने समस्या यह थी कि बैंक के मुख्य द्वार में पांच मजबूत ताले लगे थे। मकान मालिक से एक बैंककर्मी अशोक कुमार सेन (दफ्तरी) का मोबाइल नम्बर पूछकर जब पुलिस ने उन्हें फोन पर बैंक में आग लगने की सूचना दी तो वह फोन पर ही डांटकर कहने लगे कि आपको हमारा मोबाइल नम्बर किसने दे दिया।ड्ढr ड्ढr चूंकि मामला बैंक से जुड़ा था इसलिए पुलिस ताला तोड़ने से हिचकिचा रही थी पर आग के फैलने के डर से बाद ताला तोड़ दिया गया। आग शार्ट-श*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट के कारण लगी बतायी जाती है। बैंक प्रबंधक ए.के. सिन्हा को जो राजाबाजार में रहते हैं उनको घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी के निर्देश पर वहां सशस्त्र पुलिसकर्मी को पहरे पर बैठा दिया गया है। आग से बिजली का मेन स्वीच और वायरिंग के तारों के खाक को जाने से गुरुवार को बैंक का कामकाज प्रभावित होने की आशंका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें