फोटो गैलरी

Hindi News उग्र शिक्षकों ने रोकी एसडीओ की गाड़ी

उग्र शिक्षकों ने रोकी एसडीओ की गाड़ी

थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त मोहीउद्दीननगर के बीडीआे द्वारा एक महिला व एक पुरुष वीक्षक से र्दुव्‍यवहार करने और बाद में जबरन अपनी जीप से...

 उग्र शिक्षकों ने रोकी एसडीओ की गाड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त मोहीउद्दीननगर के बीडीआे द्वारा एक महिला व एक पुरुष वीक्षक से र्दुव्‍यवहार करने और बाद में जबरन अपनी जीप से पटोरी थाना ले जाने के बाद दर्जनों शिक्षक उग्र हो गए और सड़क पर उतर आए। इस क्रम में उग्र शिक्षकों ने कार्यालय से आवास जा रहे एसडीआे मो.शमीम की गाड़ी रोक ली फलत: उन्हें वापस अपने कार्यालय में लौटना पड़ा।ड्ढr ड्ढr बाद में उग्र शिक्षकों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन कर बीडीआे विरोधी नारे लगाए। शिक्षकों ने नारेबाजी में स्वयं को वीक्षण कार्य से मुक्त करने की मांग की। काफी मशक्कत के बाद एसडीआे मो.शमीम, डीएसपी राकेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष डी.एन.मंडल आदि के हस्तक्षेप से शिक्षक शांत हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को उक्त केन्द्र पर प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी सह मोहीउद्दीननगर के बीडीआे अविनाश कुमार, वीक्षण कार्य कर रही जीवनी उच्च विद्यालय की शिक्षिका तथा प्रा.वि.रामगामा कमाल के एक पंचायत शिक्षक को यह कहकर जबरन अपनी जीप में बैठा लिया कि वे दोनों अवधि समाप्त होने के बावजूद छात्रा को कॉपी में लिखने दे रही थी।ड्ढr ड्ढr बाघ एक्सप्रेस में मचाया उत्पातड्ढr ड्ढr छपरा (सं.सू.) के अनुसार छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर खड़ी 301अप बाघ एक्सप्रेस में गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे सैकड़ों परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने जमकर उत्पात मचाया। ट्रेन की स्लीपर बोगियों में भी इन लोगों ने आरक्षित सीटों पर कब्जा जमा लिया। यही नहीं प्लेटफार्म से जैसे ही ट्रेन खुली कि इन लोगों ने दो बार चेनपुलिंग की। वहीं जब ट्रेन फिर आगे बढ़ी तो आरआरआई पैनल के सामने गेट सं. 50 पर पुन: चेनपुलिंग कर रोक दी गई।ड्ढr ड्ढr नकल कराने वाला गिरोह धरायाड्ढr ड्ढr गोपालगंज (ए.प्र.) के अनुसार सदर व हथुआ अनुमंडलों में चल रही मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किए जाने के बाद नकल कराने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफास हुआ और फोटो स्टेट संचालक समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए। एसडीआे विजय प्रताप सिंह ने बताया कि फोटो स्टेट मशीन को भी जब्त कर लिया गया है तथा परीक्षा अवधि तक जिला मुख्यालय की फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने का आदेश निर्गत कर दिया गया है।ड्ढr ड्ढr बच्चे को जन्म दिया परीक्षार्थी नेड्ढr ड्ढr महुआ (वैशाली) (एसं.) के अनुसार महुआ बीआरसी भवन परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी रेणु कुमारी (रौल नं. 265) को प्रसव पीड़ा होने के कारण इम्तिहान के मध्य में ही नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। परीक्षार्थी को प्रसव का जोर का दर्द शुरू हुआ तो उसकी स्थिति नाजुक देख केन्द्राधीक्षक रामपूजन तिवारी, दंडाधिकारी दिलीप कुमार व चतुभरुज मंडल ने उसे नर्सिग होम में दाखिल कराया। नर्सिग होम में उक्त परीक्षार्थी ने बच्चे को जन्म दिया जहां दोनों स्वस्थ बताए गए हैं।ड्ढr ड्ढr चिट के साथ भेज रहे प्रेम पतड्र्ढr ड्ढr महुआ (वैशाली) (एसं.) के अनुसार महुआ में लड़कियों के परीक्षा केन्द्रों पर चिट के साथ-साथ प्रेम पत्र भी भेजे जा रहे हैं। ऐसी हरकत कुछ सड़क छाप मजनुआें द्वारा किया जा रहा है जो चीट की जगह प्रेम पत्र भेज रहे हैं। उनकी हरकतों से एक आेर जहां अभिभावक परेशान हैं वहीं दूसरी आेर केन्द्राधीक्षकों और वीक्षकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। गुरुवार को कई केन्द्रों पर ऐसे प्रेम पत्र आए जिसको देखकर वीक्षक भैंचक रह गए। मालूम हो कि महुआ में महिला परीक्षार्थियों की संख्या अच्छी-खासी है। कई केन्द्रों पर तो वैसी लड़कियों को देखने का भी सिलसिला जारी है जिनकी शादी तय हो चुकी है। ऐसे केन्द्रों के इर्द-गिर्द मजनुआें की भीड़ लगी रहती है। कई बार तो प्रेमपत्र के साथ-साथ टाफियां भी भेजी गई हैं। सड़कों पर प्रशासन की कड़ी चौकसी रहती है परंतु मजनु प्रवृति के लड़के बाज नहीं आ रहे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें