फोटो गैलरी

Hindi News निर्माणाधीन कुआं के धंसा, चार की मौत

निर्माणाधीन कुआं के धंसा, चार की मौत

मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम पाला में गुरुवार को एक निर्माणाधीन कुएं के अचानक धसक जाने से इसकी खुदाई में लगी दो महिलाआें सहित चार श्रमिकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप...

 निर्माणाधीन कुआं के धंसा, चार की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम पाला में गुरुवार को एक निर्माणाधीन कुएं के अचानक धसक जाने से इसकी खुदाई में लगी दो महिलाआें सहित चार श्रमिकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पाला के कृषक रामलाल प्रजापति के खेत में कई दिनों से कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था 35 फुट की गहराई तक कुआ खोदा जा चुका था। गुरुवार की दोपहर लगभग बारह बजे खुदाई करते समय ऊपर की मिट्टी धसकने लगी जिससे कुएं में काम रही दो महिला और दो पुरूष मजदूरों की मिट्टी में दब जाने से मौत हो गई। घायल श्रमिकों को सभागंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात दो पुरुष और एक महिला श्रमिक के शव कुएं से निकाल लिया था। एक महिला का शव शुक्रवार सुबह निकाला गया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके नाम रामफल-45, बलबीर-24, श्यामाबाई-35 और पिंकी-22 बताए हैं। ये सभी ग्राम पाला के निवासी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें