फोटो गैलरी

Hindi News मैं तो वरुण पर रोलर चलवा देता: लालू

मैं तो वरुण पर रोलर चलवा देता: लालू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की टिप्पणी से उठे बवंडर के बीच भाजपा नेता वरुण गांधी के खिलाफ विस्फोटक बयान देकर अब राजद सुप्रीमो लालू...

 मैं तो वरुण पर रोलर चलवा देता: लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की टिप्पणी से उठे बवंडर के बीच भाजपा नेता वरुण गांधी के खिलाफ विस्फोटक बयान देकर अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी विवादों में आ गये हैं। लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा, अगर मैं गृहमंत्री होता तो मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले वरुण गांधी पर रोलर चलवा देता, चाहे इसके लिए जो होता। राजद प्रत्याशी मो. तस्लीमुद्दीन के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख ने जमकर विरोधियों पर भड़ास निकाली।ड्ढr ड्ढr दूसरी ओर राजद सुप्रीमो की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पीएचईडी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद ऐसा बयान देकर पूर देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना चाहते हैं। उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर और उन पर रासूका लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को आचार संहिता उल्लंघन के लिए तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उधर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद भी वरुण की भाषा ही बोल रहे हैं। आखिर देश के किस कानून और किस अपराध के लिए यह प्रावधान है कि किसी को रोलर से कुचल दिया जाये। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद हतासा में अनाप-शनाप बोल कर सामाजिक ताना-बाना को छिन्न-भिन्न करना चाहते हैं।ड्ढr ड्ढr सभा में लालू ने अपने पुराने रंग में मतदाताओं को भाजपा, जदयू से सावधान रहने की बात कही। नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि ये हमार ही बीच के हैं लेकिन अब बाबरी मस्जिद गिराने वाले लालकृष्ण आडवाणी के प्रस्तावक हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर सूबे को बर्बाद करने का आरोप लगाया। बिना नाम लिए उन्होंने जदयू प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये इतना पैसा लाता कहां से है? हमारी केंद्र में सरकार फिर बनेगी व इसकी जांच कराई जायेगी। उन्होंने पप्पू नाम को खतरनाक बताते हुए कहा कि वो हमार बीच रहकर दूसरा दुकान खोल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें