फोटो गैलरी

Hindi News तालिबान नई पाक सरकार के साथ बातचीत को तैयार

तालिबान नई पाक सरकार के साथ बातचीत को तैयार

पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें उसने संघर्ष कम करने के लिए बातचीत शुरू करने की बात कही है। तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता मौलवी उमर...

 तालिबान नई पाक सरकार के साथ बातचीत को तैयार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें उसने संघर्ष कम करने के लिए बातचीत शुरू करने की बात कही है। तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता मौलवी उमर ने कहा कि कबायली इलाकों में हिंसा कम करने के लिए तालिबान समर्थक पाक सरकार के साथ हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, पर अमेरिकी फौजों के खिलाफ जंग जारी रहेगी। इस बीच कबायली इलाके बाजौड के इनायत काले कस्बे में बड़ा बाजार मैदान में सैंकड़ांे तालिबान समर्थक और आम लोगों ने आेसामा बिन लादेन के समर्थन में नारे लगाए। मौलाना फकीर ने कहा कि तालिबान समर्थक पाक सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उसे अमेरिकी समर्थक रवैया छोड़ना होगा। गौरतलब है कि पाक के इस कबायली इलाके में पश्तून जाति के कबायलियों की बड़ी आबादी है, लेकिन अफ गानिस्तान में तालिबान की हार के बाद इस इलाके में इस्लामी कट्टरता बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें