फोटो गैलरी

Hindi News लालू ने बनाया विकास का रिकॉर्ड: राबड़ी

लालू ने बनाया विकास का रिकॉर्ड: राबड़ी

ेन्द्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विकास का नया रिकॉर्ड बनाया है और बिहार में सर्वाधिक रल परियोजनाएं दी हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मदनपुर में सोमवार को आयोजित एक जनसभा में...

 लालू ने बनाया विकास का रिकॉर्ड: राबड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विकास का नया रिकॉर्ड बनाया है और बिहार में सर्वाधिक रल परियोजनाएं दी हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मदनपुर में सोमवार को आयोजित एक जनसभा में कही।औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शकील अहमद खां के समर्थन में आयोजित इस सभा में राबड़ी देवी ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए किसी अन्य राज्य से ज्यादा राशि मुहैया कराई है। इस राशि से राज्य में विभिन्न विकास योजनाएं चलाई गइर्ं लेकिन बिहार सरकार इन योजनाओं को अपने नाम से भुना रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़े हैं और राज्य सरकार सुशासन के अपने दावे को पूरा करने में विफल रही है।ड्ढr ड्ढr इस सभा को राजद प्रत्याशी शकील अहमद, पूर्व मंत्री सुरश पासवान, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक नेहालुद्दीन, सत्यनारायण यादव आदि ने संबोधित किया। चैनपुर (कैमूर)से बिहार सरकार गरीबों की आवाज को दबा रही है। मुखियों को जेल भेजा जा रहा और आंदोलनकारियों की पिटाई करायी जा रही है। इससे न अपराध कम होंगे और न विकास होगा। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हाटा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने तेज बह रही हवा को लक्ष्य कर कहा कि यही हवा एनडीए को उड़ा ले जाएगी। न अपराध कम हुए हैं और न ही अपराधियों की संख्या घटी है। आए दिन हत्या, अपहरण, लूट की घटनाएं हो रही है। फर्ाी प्रमाण पत्र पर नीतीश सरकार ने शिक्षकों की बहाली की है। उन्होंने जनसमूहों से कहा कि मैं आपकी बेटी और बहन हूं। मैं झगड़कर आपसे वोट लूंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें