फोटो गैलरी

Hindi News लोडशेडिंग से परेशान रहे राजधानीवासी

लोडशेडिंग से परेशान रहे राजधानीवासी

रविवार को राजधानी में जमकर हुई बिजली की कटौती से लोगों की छुट्टी कष्ट में बीती। सुबह से ही शुरू हुई लोड शेडिंग देर शाम तक जारी रही। सुबह में बिजली नहीं रहने के कारण कई घरों में पानी की समस्या उत्पन्न...

 लोडशेडिंग से परेशान रहे राजधानीवासी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को राजधानी में जमकर हुई बिजली की कटौती से लोगों की छुट्टी कष्ट में बीती। सुबह से ही शुरू हुई लोड शेडिंग देर शाम तक जारी रही। सुबह में बिजली नहीं रहने के कारण कई घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी। इस संबंध में पेसू के महाप्रबंधक राजनाथ सिंह ने बताया कि अन्य दिनों के भांती रविवार को भी राजधानी को 300 मेगावाट बिजली मिली। उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर भी विभिन्न कारणों से लोडशेडिंग करनीड्ढr पड़ती है।ड्ढr ड्ढr परीक्षाथिर्यों की रही भीडड़्ढr पटना (हि.प्र.)। रविवार को एसएससी की परीक्षा को लेकर ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। राज्य के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी पटना आए थे। शाम होते ही पटना जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी। इसको लेकर लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी भीड़ रही।ड्ढr ड्ढr 64 वाहन पकड़ाएड्ढr पटना (हि.प्र.)। पटना डीटीआे एवं एमवीआई ने पिछले 24 घंटे में राजधानी के कई जगहों पर वाहनों का औचक निरीक्षण कर 64 वाहनों को पकड़ा। इनमें ट्रक, टैक्टर, पीकअप वैन, कार एवं मिनी ट्रक शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए सभी वाहनों से रविवार को लगभग चार लाख रुपए जुर्माना वसूल हुए। 3 हफ्ते बाद भीे लापता युवक का सुराग नहींड्ढr पटना (हि.प्र.)। कोतवाली थानांतर्गत जमाल रोड से युवक संतोष कुमार को लापता हुए तीन सप्ताह बीत चुके हैं पर उसका अब तक कोई पता नहीं चला है। संतोष के घर नहीं लौटने से उनके पिता सेवानिवृत आप्त सचिव मोहन लाल व उनके परिजनों में बेचैनी का आलम है। परिजनों को आशंका है कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है। हालांकि इस बाबत रूपसपुर तथा कोतवाली थाने को सूचना दे दी गई है।ड्ढr आग से अफरातफरीड्ढr पटना (हि.प्र.)। रविवार की सुबह राजेन्द्रनगर टर्मिनल के प्लेटफार्म नम्बर एक पर स्थित आरपीएफ पोस्ट में अचानक आग लग गई। आग से टर्मिनल पर मौजूद अधिकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। चर्चा है कि आग जलते हुए सिगरेट से लगी लेकिन आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एस.एन सिंह का कहना है कि अगरबत्ती से यह घटना हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें