फोटो गैलरी

Hindi News रोबोट के कारनामों से हैरान रह गए लोग

रोबोट के कारनामों से हैरान रह गए लोग

रोबोटों के फुटबॉल मैच व दौड़ को देखकर लोगों की हैरानी देखने लायक थी। स्वचालित व मानव चालित रोबोटों के कत्थक को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी संस्थान, पटना में तकनीकी उत्सव...

 रोबोट के कारनामों से हैरान रह गए लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रोबोटों के फुटबॉल मैच व दौड़ को देखकर लोगों की हैरानी देखने लायक थी। स्वचालित व मानव चालित रोबोटों के कत्थक को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी संस्थान, पटना में तकनीकी उत्सव कोरोना-2008 के अंतिम दिन प्रतिभागियों के प्रदर्शन का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस समारोह में अनेक तकनीकी स्पर्धाएं आयोजित की गयी।ड्ढr ड्ढr इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाआें के छात्रों ने अलग-अलग पेपर प्रस्तुत किया। इस समारोह में पेंटिंग, रंगोली व अन्य स्पर्धाएं भी आयोति की गयी और इसमें छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इंजीनियरिंग छात्रों ने अपनी कला-कौशल व तीक्ष्ण सोच का प्रदर्शन यहां पर किया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। इसमें छात्रों ने अगले वर्ष के लिए सबको बधाई दी। कार्यक्रम में बाहर के 117 छात्र समेत 70 छात्रों ने अपने तकनीकी कौशल का परिचय दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें