फोटो गैलरी

Hindi News पाक अब भी आतंकी गुटों का अड्डा : भारत

पाक अब भी आतंकी गुटों का अड्डा : भारत

भारत ने फिर दावा किया है कि पाकिस्तान अब भी खरतनाक आतंकी गुटों का अड्डा बना है। गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में साक्ष्यों के साथ कहा गया है कि लश्कर, जैश जैसे संगठन गुलाम कश्मीर में अपनी गतिविधियां...

 पाक अब भी आतंकी गुटों का अड्डा : भारत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने फिर दावा किया है कि पाकिस्तान अब भी खरतनाक आतंकी गुटों का अड्डा बना है। गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में साक्ष्यों के साथ कहा गया है कि लश्कर, जैश जैसे संगठन गुलाम कश्मीर में अपनी गतिविधियां बदस्तूर चला रहे हैं और आइएसआइ इनका उपयोग भारत के विभिन्न शहरों में आतंकी हमले कराने के लिए कर रही है। रिपोर्ट इस मायने में और महत्वपूर्ण हो जाती है, जब पाक के नये सद्र यूसुफ रजा गिलानी ने मंत्रिमंडल के गठन के बाद कश्मीर पर परंपरागत रुख कायम रखा था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नारायणन ने कहा, आइएसआइ की प्रवृत्ति में परिवर्तन नहीं आया है। इसके अलावा पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर अलकायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों द्वारा आतंकी प्रशिक्षण शिविरों का संचालन भारत के लिए खतरे और चिंता की बात है।ड्ढr उन्होंने कहा, पाकिस्तान लगातार नई मिसाइलें विकसित कर रहा है और उसकी सेना की रणनीति भारत को केंद्रित करके ही बन रही है।गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन काफी मजबूती से संगठित हुए हैं और इनमें परस्पर आंतरिक संपर्क भी है। इतना ही नहीं, इन गुटों के पास अत्याधुनिक हार्डवेयर और संचार उपकरण मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी गुट स्थानीय युवकों की लगातार भर्ती करके उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। इनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ समय-समय पर किया जायेगा। इतना ही नहीं नेटवर्क को सुचारु रूप से चलाने के लिए इन संगठनों को काफी धन भी मिल रहा है। इनके पास आधुनिक हार्डवेयर सड़क और समुद्री रास्तों से पहुंच रहे हैं। इन गुटों का लक्ष्य भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, वित्तीय संस्थानों, विशिष्ट व्यक्ितयों व राजनीतिज्ञों पर हमले करना है। इसके अलावा इनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार, पूजास्थल भी हैं। पूजा स्थलों पर हमलों के जरिये ये देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश भी रच रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें