फोटो गैलरी

Hindi News अमेरीका की इस्लाम से कोई लड़ाई नहंी : आेबामा

अमेरीका की इस्लाम से कोई लड़ाई नहंी : आेबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने मुस्लिम देशों से कहा है कि उनका देश इस्लाम के खिलाफ जंग नहीं लड़ रहा है। राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद से पहली बार किसी मुस्लिम देश तुर्की की यात्रा पर यहां...

 अमेरीका की इस्लाम से कोई लड़ाई नहंी : आेबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने मुस्लिम देशों से कहा है कि उनका देश इस्लाम के खिलाफ जंग नहीं लड़ रहा है। राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद से पहली बार किसी मुस्लिम देश तुर्की की यात्रा पर यहां पहुचे। आेबामा ने तुर्की की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यह एकदम स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा कि अमरीका न तो इस्लाम के विरूद्ध युद्ध लड़ रहा है और न ही कभी लड़ेगा। आेबामा ने कहा कि मुस्लिम जगत के साथ हमारी साझेदारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों उस विचारधारा का विरोध करते हैं जिसमें भिन्न विश्वासों को मानने वालों की कोई जगह नहीं है। उन्होने कहा कि मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहूंगा कि अमेरिका के मुस्लिम देशों के साथ रिश्ते न तो अलकायदा के विरोध पर निर्भर है और न ही कभी होंगे। मुस्लिम देशों के संवदेनशील फिलस्तीन के मसले पर पानी की तरह साफ रुख रखते हुए आेबामा ने कहा कि अमेरिका इजरायल और फिलस्तीन नाम के दो राष्ट्र बनाने के मकसद का पुरजोर समर्थन करता है , जहां दोनों शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी कोशिश है कि मुस्लिम देशों के साथ रिश्ते आपसी सहयोग और सम्मान के आधार पर बनें।हम इन्हें सुनने के पक्षधर हैं ताकि गलतफहमियां पैदा न हों और साझी जमीन तैयार हो सके। आेबामा के इन बयानों को अमेरिका की मुस्लिम देशों में बनी विरोधी छवि को खत्म करने के कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अफगानिस्तान और इराक में सैन्य हस्तक्षेप और ईरान के साथ तनावपूर्ण संबंध के कारण अमेरिका मुस्लिम देशों की आंखों की किरकिरी बनने लगा है। उन्होंने फिलस्तीन राय का समर्थन दिया, जबकि इजरायल में दक्षिण झुकाव वाली सरकार हाल की चुनावों के बाद सत्ता में आ चुकी है। उनसे पहले के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लयू बुश पर यह आरोप लगता रहा था कि उनके प्रयास इजरायल के पक्ष में झुके होते हैं। फिलस्तीन के मुख्य शांति वार्ताकार साइब इरीकट ने आेबामा के भाषण का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होने दो देश वाले हल के लेक र बड़ी प्रतिबद्धता जाहिर की है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन न्एतान्याहू के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक उनका देश शांति का पक्षधर है और इस मकसद को हासिल करने के लिए वह आेबामा प्रशासन के साथ सहयोग का इच्छुक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें