फोटो गैलरी

Hindi News शिक्षक के घर से हजारों की संपत्ति चोरी

शिक्षक के घर से हजारों की संपत्ति चोरी

उत्पात जारी रखते हुए चोरों ने एक शिक्षक के घर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। सोमवार की देर रात पोस्टल पार्क इलाके में स्थित दक्षिणी इंदिरा नगर मुहल्ले में रोड नंबर स्थित नेउरा मध्य विद्यालय के...

 शिक्षक के घर से हजारों की संपत्ति चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्पात जारी रखते हुए चोरों ने एक शिक्षक के घर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। सोमवार की देर रात पोस्टल पार्क इलाके में स्थित दक्षिणी इंदिरा नगर मुहल्ले में रोड नंबर स्थित नेउरा मध्य विद्यालय के शिक्षक बागेश्वरी शर्मा के घर में घटना हुई। सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह जक्कनपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। शिक्षक के पिता राम जनम सिंह के मुताबिक छत के रास्ते चोर घर के अंदर प्रवेश कर गये। इसके बाद एक कमरे में रखे मोबाइल, 10 हजार नकद, स्कूल की चाभी, कागजात, बैग समेत अन्य सामान उठा कर निकल भागे। अपराधियों ने घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि घर में सो रहे लोगों को भी भनक नहीं लगी। करीब चार बजे भोर में शिक्षक जब जगे तो इधर-उधर बिखरे सामान देख स्थिति स्पष्ट हुई। बहरहाल घटना के बाबत जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।ड्ढr ड्ढr व्यापारी से अंगूठी-मोबाइल लूटाड्ढr पटना (हि.प्र.)। मंगलवार को तीन-चार हथियारबंद लुटेरों ने आलू व्यापारी राजकुमार यादव से पांच हजार नकद समेत मोबाइल व सोने की अंगूठी लूटकर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। घटना जक्कनपुर थाना के भिखारी ठाकुर पुल के नीचे हुई। पिछले 24 घंटें के दौरान राजधानी में लगातार लूट की यह दूसरी वारदात है। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष जे.पी. राय ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। लुटेरों को शिकंजे में लेने के लिए पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें