फोटो गैलरी

Hindi News मुशर्रफ गड़बड़ करेंगे तो बर्दाश्त नहीं होगा

मुशर्रफ गड़बड़ करेंगे तो बर्दाश्त नहीं होगा

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने अमेरिका को यह स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि यदि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ लोकतांत्रिक तरीके से नवनिर्वाचित सरकार के साथ गड़बड़ करेंगे तो...

 मुशर्रफ गड़बड़ करेंगे तो बर्दाश्त नहीं होगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने अमेरिका को यह स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि यदि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ लोकतांत्रिक तरीके से नवनिर्वाचित सरकार के साथ गड़बड़ करेंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दैनिक समाचार पत्र द नेशन में विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार पीपीपी नेतृत्व ने बुश प्रशासन को आश्वस्त किया है कि नई सरकार कोई ऐसी स्थिति पैदा नहीं करेगी जिससे श्री मुशर्रफ की असमय विदाई हो। अमेरिकी विदेश विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों जॉन नेग्रोपोंटे और रिचर्ड बाऊचर ने पिछले सप्ताह बगैर तय कार्यक्रम के पाकिस्तान की यात्रा की थी।ड्ढr ड्ढr उन्होंने गठबंधन सरकार के अनेक नेताआें से मुलाकात भी की थी। गठबंधन सरकार ने उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि नई सरकार राजनीतिक तरीकों से आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने का प्रयास करेगी। सूत्रों ने बताया कि अमेरिका को दिए इन्हीं आश्वासनों के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सयैद यूसुफ रजा गिलानी ने घोषणा की है कि नई सरकार आतंकवाद से निपटने को सवर्ोच्च प्राथमिकता देगी और जल्द से जल्द उसे समाप्त करेगी।ड्ढr ड्ढr अभी भी मैं मुख्य न्यायाधीश हूं : चौधरीड्ढr इस्लामाबाद (प्रेट्र)। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिकार मोहम्मद चौधरी ने नजरबंदी से रिहा होने के एक हफ्ते बाद कहा है कि संविधान के अनुसार वह अभी भी अपने आपको पाकिस्तान का मुख्य न्यायाधीश ही समझते हैं और कोई भी उनको उनके कर्तव्य पालन से रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वह कोर्ट इसलिए नहीं जाते हैं, क्योंकि वह संसद के बहुमत का सम्मान करते हैं। जस्टिस चौधरी ने यह बात अपने गृहनगर क्वेटा में वकीलों की सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने 18 फरवरी के आम चुनाव को शांत क्रांति की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने पूरे देश की राजनीति का चरित्र ही बदल दिया। लोगों ने यह साबित कर दिया कि ‘कानून और न्याय’ सर्वोपरि है। पाकिस्तान के जियो न्यूज से ऑनलाइन बात करते हुए चौधरी ने कहा कि देश की जनता ने अपने मूक क्रांति के द्वारा उन्हें बेदाग करार दिया है। इस मूक क्रांति ने पूरे देश की राजनीतिक परिदृश्य को बदल कर रख दिया है।ड्ढr इससे पहले सोमवार को बलूचिस्तान प्रांत में चौधरी का स्वागत सैंकड़ों वकीलों ने किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें