फोटो गैलरी

Hindi News एसएमएस से तीन मिनट में दो पत्नियों को तलाक

एसएमएस से तीन मिनट में दो पत्नियों को तलाक

मलेशिया के एक व्यवसायी ने निचली अदालत के सामने एसएमएस द्वारा अपनी दो पत्नियों को तीन मिनट के अंदर लिखकर और बोलकर तलाक दे दिया।समाचार पत्र ‘द स्टार’ ने बताया कि 44 वर्षीय रोसलान नाघ ने मीडिया को एक...

 एसएमएस से तीन मिनट में दो पत्नियों को तलाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मलेशिया के एक व्यवसायी ने निचली अदालत के सामने एसएमएस द्वारा अपनी दो पत्नियों को तीन मिनट के अंदर लिखकर और बोलकर तलाक दे दिया।समाचार पत्र ‘द स्टार’ ने बताया कि 44 वर्षीय रोसलान नाघ ने मीडिया को एक दिन पहले ही अपने इरादों की सूचना दे दी थी। उन्होंने इसे अप्रैल फूल का मजाक समझा लेकिन उसने सचमुच ऐसा कर दिखाया। समाचार पत्र ने रोसलान के हवाले से बताया, ‘‘वे दोनों गहरी मित्र हैं। दोनों का एक साथ तलाक मैंने देखा। मुझे नहीं मालूम था कि वे दोनों एक साथ मुझे तलाक दे देंगी। इससे मैं निराश हुआ हूं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि वे दोनो ही उसे छोड़ देंगी। रोसलान ने न्यायाधीश अब्दुल मलिक वान सिद्की के सामने पहले अपनी दूसरी 35 वर्षीय पत्नी मस्तुरा अहमद को तलाक दिया उसके बाद 46 वर्षीय नूरहयाती इस्माइल को तलाक दिया। न्यायाधीश ने बताया कि यह अदालत के इतिहास में पहली बार है की किसी ने एक साथ दो पत्नियों को तलाक दिया हो। रोसलान ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2001 में भी एक औरत से शादी की थी। अगली शादी के बारे में उन्होंने बताया, ‘‘अगर भाग्य में हुआ तो जरूर करुंगा लेकिन ऐसा लगता नहीं है की दूसरी शादी होगी।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें