फोटो गैलरी

Hindi News योजना आयोग के निर्देशों का पालन नहीं होने से सीएम नाराज।

योजना आयोग के निर्देशों का पालन नहीं होने से सीएम नाराज।

योजना आयोग के निर्देशों का पालन नहीं होने से नाराज मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बिल्डिंग और रोड डिपार्टमेंटों को डांट पिलायी है। आरइओ के विभागीय सचिव को फटकार लगायी। उन्होंने विभागीय सचिव से कहा है कि 15...

 योजना आयोग के निर्देशों का पालन नहीं होने से सीएम नाराज।
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

योजना आयोग के निर्देशों का पालन नहीं होने से नाराज मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बिल्डिंग और रोड डिपार्टमेंटों को डांट पिलायी है। आरइओ के विभागीय सचिव को फटकार लगायी। उन्होंने विभागीय सचिव से कहा है कि 15 दिन में उन जिलों में आरइओ के नये डिवीजनों का गठन हो जाना चाहिए, जहां नहीं है। मुख्यमंत्री ने जानना चाहा कि आरइओ के 12 डिवीजनों में कार्यपालक अभियंता क्यों नहीं हैं? सहायक अभियंताओं को प्रभार देकर क्यों काम चलाया जा रहा है। सिल्ली के कार्यपालक अभियंता को रामगढ़ का प्रभार कैसे दे दिया गया है। मुख्यमंत्री योजना आयोग के निर्देशों के आलोक में बुधवार को वक्र्स डिपार्टमेंट के सचिवों के साथ बैठक कर रहे थे। इसमें मुख्य सचिव एके बसु, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे।ड्ढr योजना आयोग ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कहा था कि आपके यहां तो जिलों में वक्र्स डिपार्टमेंटों का डिवीजन ही नहीं है। फिर केंद्र से मिलनेवाली राशि कैसे खर्च होगी। बैठक से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने लगभग दो महीने पूर्व ही तीनों डिपार्टमेंटों को उन जिलों में डिवीजनों का गठन करने और वहां अधिकारियों को पदस्थापित करने का निर्देश दिया। इसके बाद बिल्डिंग के आठ और रोड के तीन नये डिवीजनों के गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी, पर आरइओ के डिवीजनों का अब तक गठन नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने नये डिवीजनों में एक सप्ताह के भीतर अभियंताओं और कर्मचारियों को पदस्थापित करने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें