फोटो गैलरी

Hindi News कचहरी धमाका : सात को मिलेगी चार्जशीट की कॉपी

कचहरी धमाका : सात को मिलेगी चार्जशीट की कॉपी

ैजाबाद और लखनऊ की कचहरियों में धमाके के अभियुक्त मो. तारिक काजमी, खालिद मुजाहिद, इनके साथी सज्जाद रहमान और मो. अख्तर को न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेजा गया है। 15 अप्रैल को बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट...

 कचहरी धमाका : सात को मिलेगी चार्जशीट की कॉपी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ैजाबाद और लखनऊ की कचहरियों में धमाके के अभियुक्त मो. तारिक काजमी, खालिद मुजाहिद, इनके साथी सज्जाद रहमान और मो. अख्तर को न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेजा गया है। 15 अप्रैल को बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट काजमी और खालिद को आरोप पत्र की प्रति सौंपेगी, जबकि चारों को फैजाबाद की सीजेएम कोर्ट ने सात अप्रैल को आरोप पत्र की कॉपी देने का आदेश दिया है।ड्ढr हूजी के यूपी प्रमुख काजमी और मुजाहिद को फैजाबाद कोर्ट से रिमांड हासिल कर बाराबंकी सीजेएम अदालत लाया गया। सीजेएम अनुपमा गोपाल निगम की कोर्ट में इन्हें पेश करना था लेकिन सुरक्षा कारणों से दोनों को पुलिस वाहन में ही रखा गया। मामले के विवेचक सीओ सिटी दयाराम सरोज ने एक सप्ताह पहले ही इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इससे पहले काजमी, मुजाहिद और इनके साथी सज्जाद रहमान और मो. अख्तर को फैजाबाद मंडल कारागार में सीजेएम शैलेश कुमार तिवारी की अदालत में पेश किया गया। इन सभी की रिमांड की 0 दिन की अवधि सात अप्रैल को पूरी होनी है। इस वजह से कोर्ट ने विवेचक राजेश कुमार श्रीवास्तव की ओर से आतंकियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की अर्जी खारिज कर दी। विवेचक को सात अप्रैल तक आरोप पत्र दाखिल करने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें