फोटो गैलरी

Hindi News बरौनी में ट्रेन में यात्री की चाकू घोंप हत्या

बरौनी में ट्रेन में यात्री की चाकू घोंप हत्या

सहरसा से बरौनी जा रही 5275 अप जनसेवा एक्सप्रेस में तिलरथ स्टेशन पर बुधवार को छीना झपटी के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने एक रेलयात्री की हत्या चाकू मार कर दी। शव को अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के...

 बरौनी में ट्रेन में यात्री की चाकू घोंप हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा से बरौनी जा रही 5275 अप जनसेवा एक्सप्रेस में तिलरथ स्टेशन पर बुधवार को छीना झपटी के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने एक रेलयात्री की हत्या चाकू मार कर दी। शव को अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंपा गया है जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।ड्ढr ड्ढr सुनील पांडेय रिहाड्ढr बक्सर (ए.प्र.)। पीरो विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील पान्डेय को फिलवक्त जेल की कैद से निजात मिल गई है। बुधवार को उनकी आजादी का परवाना फूलमाला व गाड़ियों का काफिला लेकर समर्थकों की फौज केन्द्रीय कारागार पहुंची और जेल से निजात मिलने के बाद वे अपने घर की ओर रवाना हुए।ड्ढr दो महिलाआें के साथ दुष्कर्मड्ढr वाल्म्ीकिनगर (ए.सं.)। बगहा पुलिस जिला के सीमावर्ती गंडक दियारा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में पिछले एक सप्ताह से दो कुख्यात दस्यु गिरोहों का जमावड़ा और चहलकदमी शुरु हो गयी है। एक गिराहे ने गत दिनों नौरंगिया थाना क्षेत्र से सटे भुजही दियारा में मजदूरी करने गयी तीन महिलाआें व युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया है। पीड़ित महिला व युवती यू.पी. के मचचहवा निवासी हैं।ड्ढr डायन बता पिटाई कीड्ढr बनियापुर (सारण) (ए.सं.)। स्थानीय थाने के भिट्ठी बाजार की एक महिला की पिटाई डायन का आरोप लगाकर कुछ लोगों द्वारा की गई। उसे घर से घसीटकर कुएं में भी ले जाकर फेंकने का प्रयास किया गया।ड्ढr एक लाख का अंगूर लूटाड्ढr सकरा (मु.का.)। एनएच-28 पर सबहा स्थित काली मंदिर के समीप बुधवार की सुबह एक महिला यात्री को बचाने के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से अंगूर लदा एक ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में गाड़ी का चालक 32 वर्षीय धर्मदेव प्रसाद गंभीर रू प से घायल हो गया। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी पर लदे करीब एक लाख रुपये की अंगूर लूट ली।ड्ढr ठनका से मां-बेटे झुलसेड्ढr पूर्णिया (नि.सं.)। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से जहां मां-बेटा एक साथ झुलस गया वहीं एक भैंस जलकर मर गयीं। मां-बेटा के झुलसने की घटना पूर्णिया पूर्व प्रखंड के वीरपुर पंचायत में हुई है। पंचायत समिति सदस्य दाऊद आलम ने बताया कि बुधवार की सुबह 7 बजे वीरपुर लोखरा के जनार्दन ठाकुर के घर ठनका गिर गया जिससे उनकी पत्नी जयंती देवी और पुत्र राजा झुलस गया।ड्ढr हादसे में 10 स्वास्थ्यकर्मी जख्मीड्ढr औरंगाबाद (ए.प्र.)। औरंगाबाद जिले में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रमों का मूल्यांकन करने हेतु आई टीम की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार 10 सवास्थ्यकर्मी घायल हो गए।ड्ढr दो शिक्षकों पर प्राथमिकीड्ढr नवीनगर (औरंगाबाद) (सं.सू.)। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल हुए दो पंचायत शिक्षकों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के बयान पर टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में बीडीअे द्वारा बयान दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें