फोटो गैलरी

Hindi News रंगदारी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

रंगदारी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

तोड़फोड़ और रंगदारी के खिलाफ मोरहाबादी के टैगोर हिल इलाके के दुकानदार गुरुवार को सड़क पर उतर आये। स्थानीय लोगों ने भी उनका समर्थन किया। लोगों ने टैगोर हिल रोड चार घंटे तक जाम रखा। इलाके की तमाम...

 रंगदारी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तोड़फोड़ और रंगदारी के खिलाफ मोरहाबादी के टैगोर हिल इलाके के दुकानदार गुरुवार को सड़क पर उतर आये। स्थानीय लोगों ने भी उनका समर्थन किया। लोगों ने टैगोर हिल रोड चार घंटे तक जाम रखा। इलाके की तमाम दुकानें भी बंद रखी गयीं।ड्ढr सड़क जाम कर रहे लोगों ने 2 अप्रैल को मारपीट और तोड़फोड़ करनेवालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि इस तरह आये दिन मारपीट होती रही, तो कारोबार करना मुश्किल हो जायेगा। सड़क जाम की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी महेश राम पासवान और थानेदार अरुण कुमार पहुंचे और दुकानदारों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। विधायक सीपी सिंह भी वहां पहुंचे। दुकानदारों ने उन्हें बताया कि किस तरह कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। उनसे बात-बात पर रुपये की मांग की जाती है। रुपये नहीं देने पर मारपीट की जाती है। ऐसे लोग कई बार दुकान से सामान उठाकर चल देते हैं। दुकानदारों का आरोप था कि इस तरह की घटनाओं की सूचना कई बार पुलिस अधिकारियों और स्थानीय थाना को दी गयी है। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है। सीपी सिंह ने दुकानदारों की समस्याआें के समाधान की बात कही।ड्ढr पुलिस अफसरों ने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया। विधायक बाद में साइबर नेट, सती मेडिकल हॉल, प्रसाद ग्रोसरी सेंटर, रिलायंस फ्रेश, साइबर कैफे समेत उन अन्य दुकानों पर गये, जहां बुधवार को चंदा नहीं देने पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी और दुकानदारों की जमकर पिटाई की थी।ड्ढr तोड़फोड़ के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ बरियातू थाना में मामला दर्ज किया गया है। बरियातू पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें