फोटो गैलरी

Hindi News पटना फिल्म फेस्टिवल आज से

पटना फिल्म फेस्टिवल आज से

‘तारे जमीं पर’ से होगा ‘पटना फिल्म फेस्टीवल 2008’ का आगाजा। शनिवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक समारोह में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। 5-11 अप्रैल...

 पटना फिल्म फेस्टिवल आज से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

‘तारे जमीं पर’ से होगा ‘पटना फिल्म फेस्टीवल 2008’ का आगाजा। शनिवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक समारोह में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। 5-11 अप्रैल तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कुल 23 फिल्में दिखायी जाएंगी। जिसमें हिन्दी के अलावा तेलगू, मराठी, कन्नड और छह विदेशी फिल्में शामिल हैं।ड्ढr ड्ढr शुक्रवार को देर रात तक सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव राजेश भूषण, निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, विजय कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह के देखरेख में श्री कृष्ण मेमारियल हॉल और रीजेंट सिनेमा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। सचिव ने बताया कि रविवार से सुबह पौने नौ बजे से पहला शो होगा, जबकि दूसरा शो शाम पांच बजे से होगा। 11 अप्रैल को सेमिनार के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में समापन समारोह होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें