फोटो गैलरी

Hindi News याहू सौदा : माइक्रोसॉफ्ट खींच सकता है हाथ

याहू सौदा : माइक्रोसॉफ्ट खींच सकता है हाथ

इंटरनेट सर्च इंजन याहू को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन अपनी 40 अरब डॉलर से अधिक की बोली पर पुर्नविचार कर रहा है। अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘मार्केटवॉच’ के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने यह फैसला...

 याहू सौदा : माइक्रोसॉफ्ट खींच सकता है हाथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट सर्च इंजन याहू को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन अपनी 40 अरब डॉलर से अधिक की बोली पर पुर्नविचार कर रहा है। अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘मार्केटवॉच’ के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने यह फैसला बदलते आर्थिक परिदृश्य और याहू कंपनी बोर्ड के ढीले रवैये के कारण लिया है। माना जा रहा है कि याहू कंपनी बोर्ड के रवैये से माइक्रोसॉफ्ट खुश नहीं है। समाचार एजेंसी डीपीए ने ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के एक लेख के हवाले से कहा है कि दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने हफ्ते की शुरुआत में मुलाकात की थी। लेकिन प्रमुख मुद्दों पर दोनों कंपनियों के बीच सहमति नहीं बन पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें