फोटो गैलरी

Hindi News हथियार के साथ पकड़े गए दो नक्सली

हथियार के साथ पकड़े गए दो नक्सली

जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को एएसपी पी. कन्नन के नेतृत्व में पुलिस ने करगहर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में छापेमारी कर देसी राइफल, देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस,...

 हथियार के साथ पकड़े गए दो नक्सली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को एएसपी पी. कन्नन के नेतृत्व में पुलिस ने करगहर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में छापेमारी कर देसी राइफल, देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस, डेटोनेटर वायर एवं नक्सली साहित्य के साथ दो नक्सलियों डुमरा निवासी दीनानाथ प्रसाद एवं मोहन चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य 6 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।ड्ढr ड्ढr कुख्यात लड्डन गिरफ्तारड्ढr सीवान (सी.का.)। चर्चित डा. सीबी मद्देशिया अपहरण कांड में सीवान के कुख्यात लड्डन मियां को उत्तर प्रदेश पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। कुख्यात लड्डन मियां पर सीवान में कई मामले दर्ज हैं। कई बार वह जेल जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सलेमपुर, भाटपार, खामपार तथा चौरीचौरा थाने की पुलिस सीवान पहुंची तथा जिला मुख्यालय के रामनगर के कुख्यात लड्डन मियां के घर को घेर लिया।ड्ढr ड्ढr मविवि के इंजीनियर निलंबितड्ढr बोधगया (नि.सं.)। मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय की अभियंत्रण शाखा में कार्यरत अभियंता ओ पी राय को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कुलपति डा. बी एन पांडेय ने निलंबित कर दिया। मविवि के पीआरओ डा. पी के रूखैयार ने बताया कि निलंबन की अवधि में अभियंता का मुख्यालय आर आर एस कालेज मोकामा होगा जहां वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।ड्ढr ड्ढr सुपौल में वज्रपात से दो मरेड्ढr सुपौल (हि.टी.)। सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज व छातापुर प्रंखड में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच जख्मी हो गये। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।ड्ढr ड्ढr छात्रों ने किया हंगामाड्ढr भागलपुर (सं.सू.)। एमए प्रीवियस परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन के पास जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि तीन महीने के अंदर एक वर्ष का पाठय़क्रम पूरा करना मुश्किल है। छात्रों ने बताया कि विवि प्रशासन को अपनी परेशानियों से पहले अवगत कराया गया था। लेकिन कोई पहल नहीं की गई।ड्ढr ड्ढr पृूर्व सांसद भोगेन्द्र झा अस्पताल मेंड्ढr लहेरियासराय (दरभंगा)(ए.सं.)। पूर्व सांसद एवं भाकपा के वरिष्ठ नेता भोगेन्द्र झा को सीने में दर्द के बाद शनिवार को डीएमसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। यूनिट इंचार्ज डा. सीएम झा ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।ड्ढr ड्ढr गांव में छापेमारी करेंगे डीडीसीड्ढr मुजफ्फरपुर (का.सं.)। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को गति देने के लिए उप विकास आयुक्त मो. नईम अख्तर रातों को गांवों में छापेमारी करेंगे। उन्होंने नरेगा के कार्यान्वयन के लिए प्रत्येक पंचायत में नियोजित रोजगार सेवकों को तेजी से काम कराने के लिए गांव में भी रात्रि विश्राम का आदेश दिया है। डीडीसी ने बताया कि अगर रोजगार सेवक रात में गांव मंे नहीं पाये गये तो उन्हें निलंबित करने के बजाय तत्काल सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा। योजना के कार्यान्वयन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें