फोटो गैलरी

Hindi News रामदेव जल्द बाजार में लाएंगे अपना कोल्ड ड्रिंक्स

रामदेव जल्द बाजार में लाएंगे अपना कोल्ड ड्रिंक्स

सेहत के कद्रदानों के लिए एक अच्छी खबर है कि योग गुरु बाबा रामदेव स्वदेशी और सस्ते में सेहत के गुरुमंत्र के साथ जल्द ही बाजार में लौकी, खीरा, करेला, जामुन तथा गेहूं के वार का जूस उतारने की तैयारी में...

 रामदेव जल्द बाजार में लाएंगे अपना कोल्ड ड्रिंक्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सेहत के कद्रदानों के लिए एक अच्छी खबर है कि योग गुरु बाबा रामदेव स्वदेशी और सस्ते में सेहत के गुरुमंत्र के साथ जल्द ही बाजार में लौकी, खीरा, करेला, जामुन तथा गेहूं के वार का जूस उतारने की तैयारी में है। इस वर्ष के अंत तक यह उत्पाद बाजार में आ जाने की संभावना है। पंतजलि योग पीठ के मुख्य आयुर्वेदाचार्य तथा बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बाल किशन के अनुसार ऋषि क्रांति से कृषि तक का यह बाबा रामदेव का सपना है जिसके तहत यह उत्पाद भारत को स्वास्थ्य व समृद्ध बनाने के ध्येय से भारतीयों को परोसे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत राष्ट्रीय कंपनियों ने स्वास्थ्य को चौपट करने वाले जूसेज तथा शीतलपेय का जो माया जाल विछाया है। उम्मीद है उनके सम्मुख भारतीयों विशेष तौर पर युवापीढ़ी को स्वास्थ्य बर्धक स्वदेशी सस्ते तथा घर की मिट्टी के सौंधे जायके पीने का विकल्प मिल सकेगा। जो न केवल पूरी तरह से स्वास्थ्यवर्धक होंगे बल्कि ऐसे खाद्य उत्पाद उगाकर देश को किसान भी खुशहाल होगा तथा स्वास्थ्य भारत तथा समृद्ध भारत का सपना साकार होगा। आचार्य बाल किशन ने बताया कि योगपीठ फिलहाल आंवला तथा वारपाठा जूस कुछ अपने सेवा केंद्रों के माध्यम से बेच रहा है जो कि बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं उसी को देखते हुए हेल्थ ड्रिंक्स की यह नई श्रृंखला बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें