फोटो गैलरी

Hindi News अमर ने उठाया बगावत का झंडा

अमर ने उठाया बगावत का झंडा

समाजवादी पार्टी में भी बगावत के स्वर सुनाई देने लगे हैं। इस बार बगावत का झंडा पार्टी महासचिव अमर सिंह उठाए दिखाई दे रहे हैं। आजम खान के आरोपों और पार्टी में अपनी उपेक्षा से आहत अमर सिंह ने खुलेआम...

 अमर ने उठाया बगावत का झंडा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी में भी बगावत के स्वर सुनाई देने लगे हैं। इस बार बगावत का झंडा पार्टी महासचिव अमर सिंह उठाए दिखाई दे रहे हैं। आजम खान के आरोपों और पार्टी में अपनी उपेक्षा से आहत अमर सिंह ने खुलेआम बयान दिया कि वह पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने मुलायम सिंह पर आजम खान के पार्टी विरोधी बयानों को नजरअंदाज करने और उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। अमर सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें लग रहा है कि अमर सिंह के बिना समाजवादी पार्टी चल सकती है, लेकिन आजम खान के बिना पार्टी चलाना मुश्किल है।ड्ढr गौरतलब है कि आजम खान काफी समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। आजम की नाराजगी का कारण अमर सिंह और जया प्रदा को माना जा रहा था।ड्ढr ड्ढr कल्याण सिंह से समाजवादी पार्टी की दोस्ती ने आजम खान भड़के हुए हैं। की नाराजगी में आग में घी डालने का काम किया। बाबरी मसिद ढहाने में कल्याण सिंह की भूमिका के चलते आजम खान को कल्याण सिंह से यह रिश्ता नागवार गुजरा। उन्होंने अमर सिंह समेत पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जमकर बयानबाजी शुरू कर दी। इससे अमर सिंह और आजम के बीच तनातनी चल रही है। परिवहन अधिकारी की गिरफ्तारी का वारंटड्ढr पटना (हि.प्र.)। पटना के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कृष्ण कुमार की अदालत ने राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त कुंवर जंग बहादुर की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। सब्जीबाग निवासी दीपक कुमार द्वारा दायर एक परिवाद-पत्र पर सुनवाई के बाद अदालत ने बीते दो अप्रैल को यह गैरामानतीय वारंट जारी किया। कुंवर के खिलाफ भादवि की धारा 323,37व 34 एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें 323 को छोड़ बाकी सारी धाराएं गैरामानतीय हैं। शास्त्रीनगर के थानाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को थाने में यह वारंट पहुंचा है। पुलिस इसका तामिला करने का प्रयास कर रही है।ड्ढr इधर आरोपित संयुक्त परिवहन आयुक्त ने इस मामले को विभागीय साजिश करार देते हुए कहा कि न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक उन्हें ऐसे किसी वारंट की जानकारी नहीं थी। इस मामले में अदालत में दायर परिवाद-पत्र में सूचक दीपक ने आरोप लगाया है कि बीते 21 सितम्बर को वह अपने भाई के साथ बुद्धा कॉलोनी जा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें