फोटो गैलरी

Hindi News परिभ्रमण पर निकला बच्चों का दल

परिभ्रमण पर निकला बच्चों का दल

सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदत्त राशि से मध्य विद्यालय अमघरा के पच्चीस बच्चों का एक दल बोधगया, नालंदा, राजगीर, पावापुरी परिभ्रमण के लिए रवाना हुआ। विद्यालय के सचिव अभय कुमार ने दल को झंडी दिखाई।...

 परिभ्रमण पर निकला बच्चों का दल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदत्त राशि से मध्य विद्यालय अमघरा के पच्चीस बच्चों का एक दल बोधगया, नालंदा, राजगीर, पावापुरी परिभ्रमण के लिए रवाना हुआ। विद्यालय के सचिव अभय कुमार ने दल को झंडी दिखाई। उन्होंने इस तरह के परिभ्रमण से बच्चों में सामान्य ज्ञान के साथ-साथ बिहार की संस्कृति का परिचय होने की बात कही। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों के बौद्धिक विकास में इस तरह के परिभ्रमण की आवश्यकता परड्ढr बल दिया।ड्ढr ड्ढr टेम्पो से गिरकर घायलड्ढr बिहटा (ए.सं.)। बिहटा-सदीसोपुर मार्ग पर टेम्पो से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल सदीसोपुर निवासी को बिहटा के एक निजी कृष्णा साव में इलाज के बाद वापस उसके घर भेज दिया गया।ड्ढr ट्रैक्टर के धक्के से जख्मीड्ढr दुल्हिन बाजार (सं.सू.)। रविवार को कासिमचक पुल के पास ट्रैक्टर से धक्का लगने से साइकिल सवार रणधीर कुमार घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक बिक्रम थानान्तर्गत चिचौड़ा गांव का निवासी बताया जाता है।ड्ढr शराब विक्रेता को जेल भेजाड्ढr दुल्हिन बाजार (सं.सू.)। पुलिस ने रविवार को फतेहपुर निवासी विजय चौधरी को शराब बिक्री करने के आरोप में जेल भेज दिया जबकि ग्रामीणों के अनुसार वह निदर्ोश बताया जाता है।ड्ढr लोहा चोर गिरफ्तारड्ढr बख्तियारपुर(सं.सू.)। मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ बख्तियारपुर द्वारा गुप्त निगरानी के दौरान एक कुख्यात लोहा चोर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अनि. विश्वनाथ कुमार ने बल के सहयोग से शनिवार की देर रात्रि कुख्यात अपराधी नागेश्वर राजवंशी को रेलवे की संपति पेट्रोल क्िलप, एक सीएसटी लेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। विश्वनाथ पूर्व में भी अपने कारनामे के चलते जेल की हवा खा चुका है।ड्ढr आधा दर्जन की कुर्की-जब्तीड्ढr बख्तियारपुर (सं.सू.)। रविवार का दिन फरार वारंटियों के लिए शामत भरा दिन साबित हुआ। पुलिए ने जहां दो लोगों को गिरफ्तार किया वहीं आधा दर्जन काण्डों मंे फरार के विरु कुर्की-जब्ती की कारवाई की गयी। थानाध्यक्ष बी के मेधावी के नेतृत्व मंे हुई। इस कारवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है।ड्ढr मेले की तैयारीड्ढr बख्तियारपुर (सं.सू.)। रविवार को प्रखंड के बेलथान में दलित उत्थान संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक वीरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें चौहरमल ग्रामीण मेला की तैयारी पर विमर्श किया गया। इस मौके पर विजयानन्द पासवान शास्त्री, विसुनदेव राम, ब्रह्मदेव राम, राम सेवक भारती आदि मौजूद थे।ड्ढr अभियुक्त गिरफ्तारड्ढr बाढ़ (नि.सं.)। मार-पीट कर रुपए छीनने के आरोपी विवेक कुमार पटनू को बाढ़ पुलिस ने गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार विवेक बाढ़ थाने के अचुआरा गांव का रहने वाला है।ड्ढr छेडख़ानी करने वाले को पीटाड्ढr बाढ़ (नि.सं.)। महिला के साथ हरकत करने का विरोध करने पर चार व्यक्ितयों ने मुकेश कुमार को मार-पीट कर जख्मी कर दिया। घटना काही बस स्टैंड के पास हुई। घटना की प्राथमिकी बाढ़ थाने मे दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में राजीव कुमार सहित चार व्यक्ितयों को अभियुक्त बनाया गया है।ड्ढr नेत्र जांच शिविर लगाड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को नेत्र जांच शिविर लगाई गई। आईआेसी द्वारा आयोजित शिविर में आवश्यक दवा दी गई। शिविर में लीली गुप्ता, बी उपाध्याय, संजय कुमार, दीपक कुमार सहित जांच दल के कई सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें