फोटो गैलरी

Hindi News चीनी पर्यटकचचों के लिए हो किचचफचचायती पैकेचचज

चीनी पर्यटकचचों के लिए हो किचचफचचायती पैकेचचज

ेंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री अंबिका सोनी ने चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष और किफायती पर्यटन पैकेज तैयार करने की जरूरत बताई है। श्रीमती सोनी ने सोमवार को यहां भारत पर्यटन कार्यालय का...

 चीनी पर्यटकचचों के लिए हो किचचफचचायती पैकेचचज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री अंबिका सोनी ने चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष और किफायती पर्यटन पैकेज तैयार करने की जरूरत बताई है। श्रीमती सोनी ने सोमवार को यहां भारत पर्यटन कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि ताजा आकलनों के अनुसार भ्रमण पर देश से बाहर जाने वाले चीनी नागरिकों की संख्या 2020 तक पांच करोड़ के ऊपर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इन चीनी पर्यटकों को भारत लाने के लिए कुछ खास तरह के पैकेज बनाने की जरूरत है और उन्हें उम्मीद है कि यह कार्यालय इस काम में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि चीन में बौद्ध धर्मावलंबियों की संख्या बहुत अधिक है जिनमें हर एक कम से कम एक बार भारत अवश्य जाना चाहता है। उन्होंने चीनी पर्यटकों के लिए बौद्ध स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट के साथ कुछ और आकर्षक चीजें जोड़ने की सलाह दी। श्रीमती सोनी ने विश्वास जताया कि यहां स्थापित पर्यटन कार्यालय भारत चीन के संबंधों को और बेहतर बनाने तथा पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। यह कार्यालय नवंबर 2006 में ही खुल जाना था लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से इसमें विलंब हुआ। चीन पिछले वर्ष नई दिल्ली में अपना पर्यटन कार्यालय खोल चुका है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के फैसले के तहत दोनों सरकारों ने कार्यालयों की स्थापना की है। पिछले कुछ वर्षो में एक-दूसरे देश की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पहला भारतीय बौद्ध मंदिर जून तक : चीन के साथ संबंध सुधारने के साथ-साथ वहां के लोगों को भारत के साथ जोड़ने के सरकार के प्रयासों के तहत हेन्नान प्रांत में बन रहा भारतीय बौद्ध मंदिर अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा। यह मंदिर ल्योयांग में बनाया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि बौद्ध धर्म का प्रचार करने के लिए भगवान बुद्ध के दो अनुयाई सबसे पहले यहीं पहुंचे थे। भारतीय स्थापत्य कला पर आधारित यह बौद्ध मंदिर चीन में अपनी तरह का पहला मंदिर होगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें