फोटो गैलरी

Hindi News बिहार में दिखने लगा है बदलाव : झा

बिहार में दिखने लगा है बदलाव : झा

योजना आयोग द्वारा बिहार के लिए बनायी गयी विशेष टास्क फोर्स के चेयरमैन डा. एससी झा ने कहा कि बिहार में बदलाव स्पष्ट दिखने लगा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के मामले में विकास की गति काफी तेज हो गई है।...

 बिहार में दिखने लगा है बदलाव : झा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

योजना आयोग द्वारा बिहार के लिए बनायी गयी विशेष टास्क फोर्स के चेयरमैन डा. एससी झा ने कहा कि बिहार में बदलाव स्पष्ट दिखने लगा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के मामले में विकास की गति काफी तेज हो गई है। जो कार्य हो रहे हैं उससे लगता है कि बिजली के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम जल्द ही दिखने लगेंगे। हालांकि इस मामले में जनता को राहत मिलने में अभी समय लगेगा। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि केन्द्रीय एजेन्सियां काम में ढिलाई बरत रही हैं लेकिन उनको केन्द्र ने अब कस दिया है। अब उन्हें समय पर काम पूरा करना होगा। श्री झा मंगलवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे।ड्ढr ड्ढr उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में आज दवाइयां मिल रहीं हैं तो मरीा भी पहुंचने लगे हैं। हालांकि कृषि के क्षेत्र में अभी राज्य सरकार को बहुत करना है। केन्द्र सरकार की इच्छा थी बिहार के एक - दो जिलोंड्ढr में कृषि का पायलट प्रोजेक्ट चालाया जाए लेकिन हमने विशेष रुचि लेकर प्रधानमंत्री से बात की और अब बिहार के लिए सभी जिलों में एक जसी योजना तैयार होगी। इसी बीच मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री को कृषि विकास के लिए बनाया गया रोडमैप का सौंपा है। अब यह राज्य सरकार को निर्णय लेना है कि वह केन्द्र की योजना के साथ काम आगे बढ़ाएगी या अपनी खुद की योजना पर काम करगी। इस बाबत पूछने पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव एनएस माधवन ने बताया कि रोडमैप बनाते समय सरकार केन्द्र की एजेन्सी के संपर्क में थी और दोनों योजनाओं में बहुत अंतर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में निजी निवेश का माहौल भी बना है और उनकी जानकारी के अनुसार कई अन्य क्षेत्रों के अलावा बिजली के क्षेत्र में भी कई निजी कंपनियां काम करने को तैयार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें