फोटो गैलरी

Hindi News आईसीसी ने की शोएब व यूनिस से पूछताछ

आईसीसी ने की शोएब व यूनिस से पूछताछ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तथा बल्लेबाज युनूस खान से पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर...

 आईसीसी ने की शोएब व यूनिस से पूछताछ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तथा बल्लेबाज युनूस खान से पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका में मैच फिक्िसंग के लिए ऑफर मिले थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी अधिकारी के देश में होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक लाहौर के एक होटल में इन दोनों खिलाड़ियों से पूछताछ की गई है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मैच फिक्िसंग की बात एक टेलीविजन साक्षात्कार में तब कहा थी जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बोर्ड की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने के आरोप में पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इस साक्षात्कार में ही उन्होंने पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ पर भी आरोप लगाया था कि वह खिलाड़ियों से उनकी मैच फीस में से हिस्सा मांगते हैं, जिसके बाद अशरफ ने उनपर मानहानि का मुकदमा कर 20 करोड़ की मांग की है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी शोएब अख्तर के आईपीएल में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया। आईपीएल नियमों के अनुसार वह खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल सकता जिसे वहां के बोर्ड ने प्रतिबंधित कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें