फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्प्त खबर

संक्षिप्प्त खबर

ो कार्यकारिणी की बैठकड्ढr रांची। झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 2अप्रैल को दिन के दो बजे से होगी। 30 अप्रैल को दस बजे से केंद्रीय समिति की बैठक बुलायी गयी है। झामुमो केंद्रीय समिति के...

 संक्षिप्प्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ो कार्यकारिणी की बैठकड्ढr रांची। झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 2अप्रैल को दिन के दो बजे से होगी। 30 अप्रैल को दस बजे से केंद्रीय समिति की बैठक बुलायी गयी है। झामुमो केंद्रीय समिति के संगठन सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया जायेगा। कांग्रेस की वादा खिलाफी के खिलाफ ठोस निर्णय लिये जायेंगे।ड्ढr आज शवयात्रा निकालेंगेड्ढr रांची। झारखंड दिशोम पार्टी ने विधानसभा की समिति द्वारा अजजा वर्ग के निर्धारण का विरोध किया है। इस क्रम में दस अप्रैल को अलबर्ट एक्का चौक पर अपराह्न् एक बजे आदिवासी विरोधी नेताओं की शवयात्रा निकाली जायेगी। पार्टी के सचिव अगस्तुस गुड़िया ने कहा कि अजजा वर्ग के निर्धारण का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 342 द्वारा सिर्फ राष्ट्रपति को दिया गया है। भारतीय संविधान के तहत धर्म नहीं, बल्कि जाति के आधार पर आदिवासी का दर्जा दिया जाता है। स्पीकर ने भाजपा, आरएसएस के दबाव में यह कदम उठाया है।ड्ढr चालक कल्याण संघ की बैठकड्ढr रांची। बस चालक कल्याण संघ की बैठक नौ अप्रैल को होटल आर्या में हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोप ने बताया कि बैठक में खाली पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ित के अलावा सदस्यता बढ़ाने, आय-व्यय आदि के बार में चर्चा की गयी। बैठक में रांची बस ऑनर्स एसो के अध्यक्ष श्रीकृष्णमोहन सिंह, उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, राणा बजरंगी सिंह, रामाशंकर सिंह, लाल प्रसाद शर्मा, मो राजू अकरम और अन्य उपस्थित थे। बीएमएस ने प्रोन्नति का मामला उठायाड्ढr रांची। जेबीसीसीआइ की कोलकाता में हुई बैठक में बीएमएस के सुरंद्र कुमार पांडेय ने सेवाकाल में कामगारों को चार प्रोन्नति देने के लिए हुए समझौते का मामला भी उठाया। टीए-डीए के संबंध में निर्णय पर चर्चा कर विसंगति दूर करने की मांग की। मेडिकल अटेंडेंट रूल में सुधार और वेतन समझौते में बेसिक के आधार पर मॉनिटरी कंपनसेशन के तहत मिलने वाली राशि बढ़ाने को कहा। संघ के आदित्य साहू एवं जीतेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार इन पर तीन से नौ मई के बीच स्टेंड्रााइनेशन कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।ड्ढr पटवर्धन कोयला के प्रभारी बनेड्ढr रांची। बीएमएस ने उदयराव पटवर्धन को कोकिंग एवं नन कोकिंग कोल का प्रभारी बनाया है। कटक के अधिवेशन में कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जीतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरीश अवस्थी अध्यक्ष और लक्ष्मण रड्डी महामंत्री तथा राज्य के पवन कुमार राष्ट्रीय मंत्री और रखा बोस को कार्यसमिति में रखा गया है।ड्ढr कोयला राज्यमंत्री के साथ बैठक आजड्ढr रांची। कोयला राज्यमंत्री संतोष बारगोड़िया के साथ गुरुवार को कोल इंडिया अध्यक्ष पार्थ भट्टाचार्य और सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी की बैठक दिल्ली में होगी। इसके तुरंत बाद सीएमडी मीट होगी। सीबीएसइ पुस्तक क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्धड्ढr रांची। सीबीएसइ की कक्षा छह से 12वीं तक की सत्र 2008-0े लिए विभिन्न विषयों की पुस्तकें क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद में उपलब्ध हैं। पुस्तकों की सूची सीबीएसइ की साइट पर भी है। छात्र और अभिभावक जरुरत के अनुसार पुस्तकें कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें