फोटो गैलरी

Hindi News एक साल में भरं सभी प्रवक्ता पद

एक साल में भरं सभी प्रवक्ता पद

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में खाली पड़े नौ हाार प्रवक्ता पदों पर एक साल में भर्ती कर ले। खंडपीठ ने 170 याचिकाओं पर यह निर्देश...

 एक साल में भरं सभी प्रवक्ता पद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में खाली पड़े नौ हाार प्रवक्ता पदों पर एक साल में भर्ती कर ले। खंडपीठ ने 170 याचिकाओं पर यह निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि सभी रिक्ितयों का विज्ञापन तीन महीने में निकाला जाए और आयोग के चेयरमैन या सदस्य की अनुपस्थिति के कारण चयन में देरी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अदालत ने कहा कि आयोग का कामकाज देखकर लगता है कि उसे रिक्त पद भरने में 54 साल लगेंगे। एसी कार्यप्रणाली से ही इन पदों पर तदर्थ या अंशकालिक नियुक्ितयाँ करनी पड़ीं और प्रति व्याख्यान 100 रुपए व आठ हाार रुपए हर महीने देना पड़ा।ड्ढr अदालत ने कहा कि 1े शासनादेश पर नियुक्त होने वाले अंशकालिक प्रवक्ता, नियमित नियुक्ित होने तक या सुप्रीम कोर्ट में लंबित विशेष अनुमति याचिकाओं के निर्णय तक कार्य कर सकेंगे। सिर्फ उन्हीं पदों पर अंशकालिक प्रवक्ताओं को विनियमित किया जा सकता है, जो भर्ती प्रक्रिया की विषय वस्तु न हो। उन्हें समान कार्य, समान वेतन का लाभ भी नहीं मिलेगा। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें