फोटो गैलरी

Hindi News शौर्य दिवस पर किया परड का निरीक्षण

शौर्य दिवस पर किया परड का निरीक्षण

मोकामा घाट सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के ग्राउंड में बुधवार को शौर्य दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ के अपर पुलिस महानिरीक्षक दयाराम ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अधिकारियों एवं जवानों की सलामी परड का निरीक्षण...

 शौर्य दिवस पर किया परड का निरीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मोकामा घाट सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के ग्राउंड में बुधवार को शौर्य दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ के अपर पुलिस महानिरीक्षक दयाराम ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अधिकारियों एवं जवानों की सलामी परड का निरीक्षण किया।ड्ढr उसके बाद सीआरपीएफ के बैंड मास्टर ने मधुर ध्वनि में बैंड पर शौर्य वीरता का धुन सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर दयाराम ने उपस्थित कमांडरों एवं जवानों को जान न्योछावर कर देश की एकता व अखंडता की रक्षा का शपथ दिलायी।ड्ढr ड्ढr इस अवसर पर जवानों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान-भारत युद्ध में गुजरात के कच्छ में सीआरपीएफ के द्वारा दिखाई गयी अदम्य वीरता की गाथा सुनायी एवं कहा कि सीआरपीएफ की शौर्य गाथा अमर कहानी है। यह गीता और रामायण की तरह पवित्र है। इन गाथाओं को सुनने से मन में बहादुरी का संचार होता है। इसके उपरांत एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गय। जिसमें अपर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जवानों को संबोधित किया एवं उनकी समस्याओं को सुनीं। इस अवसर पर सी.ओ. एदीस इक्का, कमांडेंट नेगी, डिप्टी कमांडेंट प्रमोद कुमार, शैलेन्द्र यादव, ए.के. सोलंकी, सीएमओ गणेश मेहता, मेडिकल अफसर, ए.के. राय, सहायक कमांडेंअ एम.जी. नायर, जंगशेद सिंह, एम.पी. सिंह इत्यादि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें