फोटो गैलरी

Hindi News यूको बैंक ने दिया विकलांग को पावर स्कूटर

यूको बैंक ने दिया विकलांग को पावर स्कूटर

यूको बैंक ने बुधवार को विकलांग सतीश कुमार को पावर स्कूटर (तिपहिया स्कूटर) प्रदान किया। तारामंडल परिसर में स्थित यूको बैंक की शाखा के समीप पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मिहिर कुमार झा ने बैंक की ओर...

 यूको बैंक ने दिया विकलांग को पावर स्कूटर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यूको बैंक ने बुधवार को विकलांग सतीश कुमार को पावर स्कूटर (तिपहिया स्कूटर) प्रदान किया। तारामंडल परिसर में स्थित यूको बैंक की शाखा के समीप पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मिहिर कुमार झा ने बैंक की ओर से पॉवर स्कूटर की चाभी सतीश को सौंपी। सतीश का दोनों पैर काम लायक नहीं है।ड्ढr ड्ढr इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति श्री झा ने कहा कि यूको बैंक का यह अभिनव प्रयास है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यूको बैंक आने वाले दिनों में भी बैंकिंग सेवा के साथ ही समाज सेवा से भी जुड़ेगा। अंचल प्रबंधक कन्हैया सिंह ने कहा कि हाल ही में शारीरिक रूप से नि:शक्त सतीश ने बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक से पावर स्कूटर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।ड्ढr ड्ढr उनके अनुरोध पत्र को अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एसके गोयल ने स्वीकार किया। बैंकिंग के साथ ही नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा भी बैंक द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सतीश दो विषयों में स्नातकोत्तर एवं शोधार्थी के अलावा पटना विश्वविद्यालय में अंशकालीन प्रोफेसर भी हैं। इस अवसर पर मुख्य अधिकारी आर. बी. सहाय, सहायक मुख्य अधिकारी (राजभाषा) आलोक कुमार श्रीवास्तव समेत बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें