फोटो गैलरी

Hindi News आमिर खान और श्रीराम लागू को मंगेशकर पुरस्कार

आमिर खान और श्रीराम लागू को मंगेशकर पुरस्कार

फिल्म अभिनेता आमिर खान और वयोवृद्ध कलाकार डाक्टर श्रीराम लागू को 24 अप्रैल को एक समारोह में मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान के प्रबंधक...

 आमिर खान और श्रीराम लागू को मंगेशकर पुरस्कार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म अभिनेता आमिर खान और वयोवृद्ध कलाकार डाक्टर श्रीराम लागू को 24 अप्रैल को एक समारोह में मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान के प्रबंधक ट्रस्टी पंडित ह्दयनाथ मंगेशकर ने संवाददाताआें को बताया कि पुरस्कार सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर प्रदान करेंगी। डाक्टर श्रीराम लागू को थिएटर और सिनेमा दोनों में उनके विशेष योगदान और आमिर खान को भारतीय सिनेमा में उनके सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मालिनी राजूरकर को संगीत और मोहन तोंडवलकर के नाटक शंभूराजे को वर्ष के बेहतरीन नाटक के लिए और उल्हास परिसर प्रतिष्ठान को विशेष सेवा तथा शंकर अभ्यंकर को वागविलासिनी साहित्य के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें