फोटो गैलरी

Hindi News काश भारत में भी होते कच्चे तेल के बड़े भंडार

काश भारत में भी होते कच्चे तेल के बड़े भंडार

इक्कीस रुपए में दस लीटर पेट्रोल। महंगाई के इस जमाने में यह सुनकर कोई भी चौंक सकता है। लेकिन यह सच्चाई है। भारत से हजारों मील दूर लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में आप 2.70 रुपए में एक लीटर पेट्रोल या...

 काश भारत में भी होते कच्चे तेल के बड़े भंडार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इक्कीस रुपए में दस लीटर पेट्रोल। महंगाई के इस जमाने में यह सुनकर कोई भी चौंक सकता है। लेकिन यह सच्चाई है। भारत से हजारों मील दूर लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में आप 2.70 रुपए में एक लीटर पेट्रोल या डीजल खरीद सकते हैं। काश, भारत में भी कच्चे तेल के अथाह भंडार होते। वेनेजुएला दुनिया का पांचवा बड़ा तेल उत्पादक देश है। यहां 0 अरब बैरल तक तेल भंडारों का अब तक पता चल चुका है। फिलहाल, यहां प्रतिदिन 28 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होता है जबकि खपत मात्र छह लाख टन की ही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 111 डालर प्रति बैरल की ऊंचाई पर चल रहे हैं लेकिन जिन देशों में तेल के अथाह भंडार हैं, वहां की जनता इस महंगाई से दूर है। बोलिवर फर्थे वेनेजुएला की मुद्रा का नाम है। एक बोलिवर फुर्थे में दस लीटर पेट्रोल। एक बोलिवर फुर्थे आधा अमेरिकी डालर के समान है। इस लिहाज से 20 रुपए में आप दस लीटर पेट्रोल ले सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें