फोटो गैलरी

Hindi News रंट स्पेस लेने में बैंक निकले आगे

रंट स्पेस लेने में बैंक निकले आगे

मेट्रो शहरों और एनसीआर में कमर्शियल स्पेस रंट पर लेने में इन दिनों बैंकों और इंश्योरंस कंपनियों के डेरक्ट सेलिंग एजेंट (डीएसए) शायद बाकी किसी भी पेशेवर से आगे हैं। जब से बैंकों और इंश्योरंस कंपनियों...

 रंट स्पेस लेने में बैंक निकले आगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेट्रो शहरों और एनसीआर में कमर्शियल स्पेस रंट पर लेने में इन दिनों बैंकों और इंश्योरंस कंपनियों के डेरक्ट सेलिंग एजेंट (डीएसए) शायद बाकी किसी भी पेशेवर से आगे हैं। जब से बैंकों और इंश्योरंस कंपनियों के बीच में अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए होड़ मचने लगी है, तब से उन्होंने डीएसए रखने शुरू कर दिए हैं। रीयल एस्टेट सलाहकार एजेंसी सैंचुरी 21 के एक अध्ययन पर यकीन करं तो इन्होने पिछले करीब एक साल के भीतर राजधानी में ही 500 से अधिक कमíशयल स्पेस लिए हैं। दिल्ली के बाद इन पेशेवरों ने सर्वाधिक स्पेस लिए हैं मुम्बई में। सिटी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस मनी,एचडीएफसी बैंक,ाीई विजार्ड,एलआईसी और दूसर बैंक और इंश्योरंस कंपनियों के डीएसए स्पेस ले रहे हैं कमर्शियल प्लेस। ये सभी कम से कम 250 वर्ग गज का स्पेस लेना पसंद करते हैं। सैंचुरी 21 की अन्नू गुप्ता ने बताया कि राजधानी और एनसीआर में इतना स्पेस मजे में 10-12 हाार रुपये तक मिल जाता है। पूरी दिल्ली में अगर कोई खास जगह की बात न की जाए तो सभी जगह करीब-करीब यही औसत रंट रट है। इसमें ये दो अपनी टेली एजेंट रखते हैं। ये सभावित कस्टर्स से फोन पर ही सम्पर्क करती रहती हैं। एक दो पेशेवर प्राय: दफ्तर से बाहर ही रहते हैं चेक लेने या दूसरे कामों को करने के लिए। एचडीएफसी बैंक के एकआला अधिकारी ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बैंक और बीमा कंपनियां अपने मार्केटिंग पेशेवरों के साथ-साथ डीएसए भी रखते हैं। इसीलिए ये अब अपने अधिक से अधिक डीएसए रखने लगे हैं। ये अपना कारोबार जमने के बाद अपना ठीकठाक स्पेस लेने लगे हैं। जो डीएसए अपने संस्थान को तगड़ा बिजनेस देने लगता है,उसे ये उसके रंट स्पेस का भी कुछ हिस्सा देते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें