फोटो गैलरी

Hindi News गांगुली फिर शतक से चूके मगर भारत को बढ़त

गांगुली फिर शतक से चूके मगर भारत को बढ़त

सौरभ गांगुली (87) और वी वी एस लक्ष्मण (50) की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां एक विकेट बाकी रहते पहली पारी में 23...

 गांगुली फिर शतक से चूके मगर भारत को बढ़त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सौरभ गांगुली (87) और वी वी एस लक्ष्मण (50) की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां एक विकेट बाकी रहते पहली पारी में 23 रनों की बढ़त बना ली। दिन का खेल खत्म होने केसमय तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 265 के जवाब में नौ विकेट पर 288 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 87 रन बनाने वाले गांगुली एक बार फिर शतक से 13 रन दूर रह गए। अपनी जिम्मेदारी भरी पारी में 11गेंदों का सामना किया नौ चौकों के अलावा एक छक्का भी जमाया।ड्ढr ड्ढr आईआईटी प्रवेश परीक्षा आजड्ढr पटना (हि.प्र.)। आईआईटी की प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी। इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि आईआईटी में नामांकन के लिए कुल 5700 सीटें हैं। पटना में 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। परीक्षा का संचालन आईआईटी प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिकाएं हवाई जहाज से पटना आ चुकी हैं।ड्ढr ड्ढr वैसाखी पर बधाई दीड्ढr नई दिल्ली (वार्ता)। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने देशवासियों को वैसाखी केअवसर पर शनिवार को बधाई दी। श्रीमती पाटिल ने देशवासियों को वैसाखी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वे आशा करती हैं कि यह त्यौहार देश और लोंगो के लिए शांति, खुशियां और समृद्वि लाएगा। डा.सिंह ने देशवासियों को वैसाखी, मेसाडी, विशु, वैशाखडी और बहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि फसलों का यह पर्व किसानों को अपनी मेहनत केफल चखने का मौका देता है।ड्ढr ड्ढr दो आतंकवादी गिरफ्तारड्ढr श्रीनगर (वार्ता)। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के निचले इलाकों में आतंकवादी संगठन अल बदर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।ड्ढr ड्ढr सम्मान समारोह 14 कोड्ढr लखनऊ (वार्ता)। अखिल भारतीय वार्गाश्वरी साहित्य परिषद की ओर से वागीश्वरी साहित्य सम्मान समारोह आगामी 14 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।ड्ढr ड्ढr सड़क दुर्घटना में दो मरेड्ढr फिरोजाबाद (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक सडक दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें