फोटो गैलरी

Hindi News जाली कोर्ट फीस वाला जालसाज पकड़ा गया

जाली कोर्ट फीस वाला जालसाज पकड़ा गया

जिला प्रशासन की टास्क फोर्स ने शनिवार को समारणालय परिसर से जाली कोर्ट फीस और फर्ाी शपथ पत्र बनाने वाले एक जालसाज को धर दबेाचा। सालिमपुर अहरा निवासी दीवाली प्रसाद अरसे से इस गोरखधंधे में लिप्त था, उसे...

 जाली कोर्ट फीस वाला जालसाज पकड़ा गया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन की टास्क फोर्स ने शनिवार को समारणालय परिसर से जाली कोर्ट फीस और फर्ाी शपथ पत्र बनाने वाले एक जालसाज को धर दबेाचा। सालिमपुर अहरा निवासी दीवाली प्रसाद अरसे से इस गोरखधंधे में लिप्त था, उसे गांधी मैदान थाने को सौंप दिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उधर छापमारी की कार्रवाईड्ढr के बाद पूर परिसर में सन्नाटा पसर गया।ड्ढr ड्ढr यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मार गए इस छापे में आरोपी के पास से दो-दो रुपए का कोर्ट फीस और सादा शपथ पत्र बरामद किया गया है। शपथ पत्र में नोटरी शंभूनाथ श्रीवास्तव का हस्ताक्षर था, जिसकी जांच करने पर यह भी फर्ाी पाया गया। उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई वकील या नोटरी कार्यरत नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि जाली स्टाम्प का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए टास्क फोर्स को समय-समय पर छापा मारने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने समाहरणालय और न्यायालय परिसर में दलालों पर भी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। छापे की कार्रवाई में विधि शाखा के उप समाहर्ता अनिल कुमार व सहायक जिला कोषागार पदाधिकारी शामिल थे।ड्ढr ड्ढr दूसरी ओर गांधी मैदान थानाध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी की कार्रवाई के बाद पूर समाहरणालय परिसर में सन्नाटा फैल गया। आम दिनों में दलालों से गुलजार रहने वाल्ेा पूर परिसर में 12 बजे दिन के बाद सन्नाटा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें