फोटो गैलरी

Hindi News नामी एथलीट ने लगाया रुश्दी के जीवन में जम्प

नामी एथलीट ने लगाया रुश्दी के जीवन में जम्प

भारतीय मूल के 60 वर्षीय ब्रिटिश लेखक सर सलमान रुश्दी न केवल अपने लेखन के कारण विवादों में रहे हैं बल्कि उनके निजी जीवन की रंगीनियों का भी उनसे चोली-दामन का साथ रहा है। 1में अपने दूसर उपन्यास ‘द...

 नामी एथलीट ने लगाया रुश्दी के जीवन में जम्प
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय मूल के 60 वर्षीय ब्रिटिश लेखक सर सलमान रुश्दी न केवल अपने लेखन के कारण विवादों में रहे हैं बल्कि उनके निजी जीवन की रंगीनियों का भी उनसे चोली-दामन का साथ रहा है। 1में अपने दूसर उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज’ में इस्लाम, कुरान और पैगम्बर मोहम्मद के बार में विवादास्पद लेखन के कारण मुस्लिम जगत के कोप का शिकार बने रुश्दी अब अपनी पांचवीं शादी की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। इससे पहले पद्मा लक्ष्मी के साथ के उनके निजी प्रसंग सार्वजनिक स्तर पर चर्चा में रहे। बाद में उससे रुश्दी की शादी हो गई। लेकिन कुछ ही दिनों में चौथी बीवी पद्मा से तलाक हो गया। इसके बाद उनके रोमांस के किस्से कई महिलाओं के साथ उछले। इनमें एक बंगाली बॉलीवुड की स्टार भी शामिल रही हैं। लेकिन इन तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए पद्मा से तलाक के एक वर्ष के भीतर ही रुश्दी के जीवन में 32 वर्षीया ऐमी मुलिन्स ने प्रवेश कर लिया है। जन्म से विकलांग लेकिन एथलीट में विश्व रिकार्ड बनाने वाली मुलिन्स अपने आप में विलक्षण प्रतिभा की धनी हैं। रुश्दी को हाल ही में चैम्पियन एथलीट से मॉडल बनीं ऐमी मुलिन्स के साथ मैनहट्टन के सोहो ग्रैंड होटल में देखा गया। ऐमी ने उस समय कहा, ‘हमलोग अच्छे मित्र हैं। हमारे बीच की मित्रता बड़ी गहरी है।’ निश्चित तौर पर दोनों डेटिंग पर थे। ऐमी रुश्दी से 28 साल छोटी है। जन्म के समय उसके जांघ की हड्डी ही नहीं थी, और जब वह मात्र एक साल की थी तो डॉक्टरों ने घुटने के नीचे से उसके दोनों पैर काट दिए थे। जीवन के अधिकांश समय ऐमी ने अनगढ़, भद्दे और स्थूल कृत्रिम पैरों पर डगमगा कर चलती रहीं। इन्हीं अभावों के बीच अब तक वह लंबी कूद में दक्ष और चैम्पियन एथलीट बन चुकी हैं। उसने 1े पैरालंपिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में विश्व रिकार्ड कायम किया है। इसके बाद ऐमी ने मॉडलिंग में काफी कमाऊ कैरियर बनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें