फोटो गैलरी

Hindi News एक नजर

एक नजर

नक्सलियों के खिलाफ रणनीतिड्ढr पटना। माओवादियों के 16 अप्रैल के प्रस्तावित बंद को देखते हुए बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस के साथ मिल व्यापक रणनीति बनायी है। बिहार और झारखंड के डीाीपी ने इस पर बातचीत...

  एक नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सलियों के खिलाफ रणनीतिड्ढr पटना। माओवादियों के 16 अप्रैल के प्रस्तावित बंद को देखते हुए बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस के साथ मिल व्यापक रणनीति बनायी है। बिहार और झारखंड के डीाीपी ने इस पर बातचीत के बाद तय किया है कि दोनों राज्यों के अधिकारी साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलायेंगे।ड्ढr मैत्री एक्सप्रेस की यात्रा शुरूड्ढr कोलकाता। भारत और बांग्लादेश मे आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के मकसद से दोनों देशों के बीच चार दशक बाद सोमवार को रेल सेवा बहाल कर दी गयी और विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने इस सेवा को यहां से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए रवाना किया।ड्ढr भुट्टो हत्या की यूएन जांचड्ढr इस्लामाबाद। पाकिस्तान की असेंबली ने सोमवार को बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की जांच यूएन आयोग से कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कानून मंत्री फारूक नाइक द्वारा पेश इस प्रस्ताव में बेनजीर की हत्या की जांच के लिए सरकार को संयुक्त राष्ट्र से बात करने का सुझाव दिया गया था।ड्ढr महंगाई पर राजनीतिड्ढr नयी दिल्ली। महंगाई घरलू बजट पर असर डाल रही है। साथ ही, महंगाई राजनीति का भी अच्छा मौका है। इस मुद्दे में चूंकि वोट बनाने की भी ताकत है, इसलिए विपक्ष बजट सत्र के दूसर चरण में मंगलवार को इस मुद्दे पर जनता से हमदर्दी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा। ब्योरा पेज 18 परड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें