फोटो गैलरी

Hindi News शेयर बाजारों कचची छलांग पांचवें दिन भी जारी

शेयर बाजारों कचची छलांग पांचवें दिन भी जारी

महंगाई की दर को आठ सप्ताह तक लगातार छलांग मारने के बाद लगे ब्रेक और एशियाई शेयर बाजारों की मजबूती के समाचारों के बीच रियलटी, धातु, आईटी तथा बैंकेक्स वर्ग के शेयरों को मिले अच्छे समर्थन से देश के शेयर...

 शेयर बाजारों कचची छलांग पांचवें दिन भी जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महंगाई की दर को आठ सप्ताह तक लगातार छलांग मारने के बाद लगे ब्रेक और एशियाई शेयर बाजारों की मजबूती के समाचारों के बीच रियलटी, धातु, आईटी तथा बैंकेक्स वर्ग के शेयरों को मिले अच्छे समर्थन से देश के शेयर बाजारों ने आज लगातार पांचवें कारोबारी दिवस में अपनी उड़ान जारी रही। एसई का सेंसेक्स तेजी का दुहरा शतक लगातार कुल 237.01 अंक बढ़कर 16481.20 अंक पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी ने 40 अंक पर 71.10 अंक की दौड़ लगाई। महंगाई की दर आठ सप्ताह तक लगातार बढ़ने के बाद पांच अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 0.27 प्रतिशत घटकर 7.14 प्रतिशत रह गई। उन्नतीस मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में यह 41 माह के उच्चतम स्तर 7.41 प्रतिशत पर थी। उधर कंपनियों के तिमाही परिणाम अच्छे आ रहे हैं, तो एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख है। इसका योगदान भी शेयर बाजारों में तेजी को मिला। सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 16244.1अंक की तुलना में 208 अंक की मजबूती के साथ 16456.04 अंक पर खुला और इसके बाद इसमें बहुत अधिक उठापटक देखने को नहीं मिली। ऊपर में 16570.57 अंक और नीचे में 163अंक तक गिरने के बाद कुल 237.01 अंक अर्थात 1.46 प्रतिशत की बढ़त से 16481.20 अंक पर बंद हुआ।एनएसई का निफ्टी 480.30 अंक पर तीन अंक मजबूत खुलने के बाद ऊपर में 4और नीचे में 488अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 71.10 अंक अर्थात 1.45 प्रतिशत लाभ से 40 अंक पर पहुंच गया।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें