फोटो गैलरी

Hindi News आधे घंटे में परीक्षा स्पेशल का आरक्षण फुल

आधे घंटे में परीक्षा स्पेशल का आरक्षण फुल

पटना-बेंगलुरू परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस की सभी सीटें आरक्षण शुरू होने के मात्र आधे घंटे के अंदर बुक हो गयीं। परीक्षा स्पेशल की बुकिंग गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई और आधे घंटे के अंदर स्लीपर व एसी...

 आधे घंटे में परीक्षा स्पेशल का आरक्षण फुल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना-बेंगलुरू परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस की सभी सीटें आरक्षण शुरू होने के मात्र आधे घंटे के अंदर बुक हो गयीं। परीक्षा स्पेशल की बुकिंग गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई और आधे घंटे के अंदर स्लीपर व एसी थ्री क्लास का आरक्षण फुल हो गया। साढ़े आठ बजे के बाद लोगों को वेटिंग टिकट से ही संतोष करना पड़ा। 22ए परीक्षा स्पेशल 30 अप्रैल को शाम 5.30 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और दो मई को शाम 7.30 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।ड्ढr ड्ढr वापसी में यह ट्रेन बेंगलुरू से चार मई को रात 10.45 बजे खुलेगी और सात मई को सुबह चार बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में छह साधारण बोगियां, सात स्लीपर क्लास तथा एसी थ्री व एसी टू की एक-एक बोगी जोड़ी जाएगी। वापसी की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। ज्ञात हो कि चार मई को कर्नाटक इांीनियरिंग की परीक्षा है। बेंगलुरू की ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए परीक्षा स्पेशल खोलने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दानापुर, आरा व बक्सर मेंरुकते हुए आगे के लिए रवाना होगी। पूर्व मध्य रलवे के वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रक नहीं मिलने के कारण एक मई को परीक्षा स्पेशल नहीं चलायी जा रही है।ड्ढr ड्ढr सभी स्टेशनों से होर्डिग हटेंगेड्ढr पटना (हि.प्र.)। पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों की छत पर लगे बड़े होर्डिगों को तत्काल हटाने का निर्देश जारी किया गया है। पूर्व मध्य रलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके चंद्रा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। बुधवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल पर होर्डिग गिरने की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस घटना में एक व्यक्ित की मौत हो गयी थी और चार घायल हो गए थे। श्री चंद्रा ने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटना फिर न हो, इसी मकसद से पटना जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर लगे बड़े होर्डिगों को हटाने का निर्देश जारी किया गया है। इसी के तहत टर्मिनल पर लगे होर्डिगों को हटाने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर गठित टीम यह तय करगी कि बड़े होर्डिग स्टेशन के किस भाग में लगाये जा सकते हैं। इसके बाद फिर नये सिर से होर्डिग स्थापित किए जाएंगे। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर गुरुवार को जांच टीम पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने टर्मिनल पर कार्यरत कर्मियों से विस्तार से बातचीत की। जांच टीम कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी।ंं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें